खेल

RCB की जीत के लिए प्रार्थना कर रहे फैंस, कोई कर रहा कोहली की पूजा तो किसी ने घुटने के बल चढ़ी मंदिर की सीढ़ियां

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का फाइनल मुकाबला आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा। RCB के लिए यह सिर्फ एक और मैच नहीं, बल्कि 17 साल की प्रतीक्षा को खत्म करने का सुनहरा मौका है।

RCB की अब तक की यात्रा में यह फाइनल मुकाबला ऐतिहासिक साबित हो सकता है। फैंस के लिए यह मैच किसी धार्मिक अनुष्ठान से कम नहीं। देशभर के मंदिरों में विराट कोहली के पोस्टरों के साथ प्रार्थनाएं हो रही हैं और कई फैंस मंदिर की सीढ़ियों पर घुटनों के बल चढ़ते हुए नजर आ रहे हैं।

भक्ति में डूबे फैंस: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं भावनात्मक पल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आरसीबी फैंस की गहरी श्रद्धा और टीम के लिए दीवानगी देखी जा सकती है। एक वीडियो में एक युवक मंदिर की सीढ़ियों पर घुटनों के बल चढ़ते हुए दिख रहा है, तो वहीं एक अन्य में फैन विराट कोहली के पोस्टर की पूजा करता नजर आता है। फैंस आरसीबी की ‘पहली ट्रॉफी’ के लिए प्रार्थना कर रहे हैं और कई जगहों पर RCB की जर्सी मंदिरों में चढ़ाई जा रही है।

‘ई साला कप नमदे’: एक नारा, एक जुनून RCB फैंस का प्रसिद्ध नारा ‘ई साला कप नमदे’ (इस बार कप हमारा है) बीते 18 वर्षों से गूंज रहा है। टीम 2009, 2011 और 2016 के फाइनल में पहुंची थी, लेकिन हर बार खिताब की दहलीज पर हार का सामना करना पड़ा। अब 2025 में 9 साल के अंतराल के बाद एक बार फिर बेंगलुरु फाइनल में है। इस बार फैंस की उम्मीदें चरम पर हैं और मैदान पर भी टीम नई ऊर्जा और आत्मविश्वास के साथ उतरेगी।

कौन रचेगा इतिहास? RCB और पंजाब किंग्स दोनों ही टीमें आज के फाइनल मुकाबले में अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी के लिए भिड़ेंगी। मुकाबला न केवल क्रिकेट की दृष्टि से अहम है, बल्कि यह दो बेसब्री से खिताब का इंतजार कर रही टीमों की भावनाओं की भी कहानी है।

The Alarm 24
0
0

Related Articles

Back to top button