सोना हुआ इतने रुपये सस्ता, जानें आज 13 मई 2025 को क्या है आपके शहर के लेटेस्ट रेट्स

Gold Price Today 13 May 2025 : सोने की मांग में लगातार तेजी बनी हुई है. पिछले दिनों इसके दाम आसमान पर पहुंचने के बाद अब इसमें भारी गिरावट देखी जा रही है. भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम होने के बाद निवेश के लिहाज से सबसे सुरक्षित माने जाने वाले सोने में जबरदस्त गिरावट आयी है. एमसीएक्स गोल्ड फ्यूचर्स के दाम गिरकर प्रति 10 ग्राम 92,975 रुपये पर आ गया है. 22 अप्रैल के बाद इसमें सबसे बड़ी गिरावट है, जब ये पीक पर 99,358 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया था. हालांकि चांदी के दाम में एक प्रतिशत का इजाफा हुआ है और ये सुबह 10 बजे के करीब 943 रुपये बढ़कर 96,287 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है.
इससे एक दिन पहले घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार सोने के भाव में कमी देखी गई थी. गोल्ड जून फ्यूचर्स 3.75 प्रतिशत गिरकर प्रति 10 ग्राम 92,901 रुपये पर आ गया था. जबकि सिल्वर जुलाई फ्यूचर्स 1.43 प्रतिशत नीचे गिरकर 95,344रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी.
इंडियन बुलियन एसोसिएशन के मुताबिक, सुबह 7.31 पर भारत में सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम बढ़कर 93,220 रुपये हो गई. दिल्ली में इंडियन बुलियन के मुताबिक सोना प्रति दस ग्राम 92,890 रुपये की दर से बिक रहा है. जबकि मुंबई में 93,050 के भाव पर कारोबार कर रहा है.
महंगा हुआ सोना
इस तरह मुंबई की बात करें तो यहां पर सोना 93,050 रुपए तो वहीं बेंगलुरू में 93,120 रुपये और चेन्नई में सबसे ज्यादा 93,320 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिक रहा है. गौरतलब है कि एमसीएक्स पर सोना प्रति 10 ग्राम पहली बार अप्रैल के महीने में 97000 रुपये को पार कर गया था. इधर, स्पॉट गोल्ड में 3,235.37 डॉलर प्रति औंस पर अंतरराष्ट्रीय बाजार में कारोबार कर रहा था, जबकि यूएस गोल्ड फ्यूचर्स 0.5 प्रतिशत बढ़कर 3,243.50 डॉलर प्रति औंस के भाव से बिक रहा था.
अमेरिका और चीन में बनी व्यापार सहमति के बाद अब उसने टैरिफ को बीजिंग से आयातित सामानों के ऊपर से 145 प्रतिशत से कम करके अगले 90 दिनों के लिए 30 प्रतिशत कर दिया है. जबकि, चीन ने अमेरिका से आयाति सामानों के ऊपर टैरिफ को 125 प्रतिशत के कम करके 10 प्रतिशत कर दिया है.
चांदी हुई सस्ती
इंडियन बुलियन एसोसिएशन के मुताबिक, पिछले दिनों एक लाख रुपये को पार करने के बाद आज यानी मंगलवार को सोना 95,410 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रही है. उद्योग की तरफ से जबरदस्त मांग और नवीकरणीय ऊर्जा प्रौद्योकिकी और अन्य इलेक्ट्रोनिक्स में इसके इस्तामेल की वजह से इसकी मांग बढ़ गई है. एक दिन पहले 12 मई यानी सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोना 9,882 रुपये और 22 कैरेट सोना 9,059 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से बिक रहा था.