छत्तीसगढ़
कांकेर जिले का स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने किया दौरा

कांकेर। जिले का स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने दौरा किया। X पोस्ट में जायसवाल ने लिखा, अलबेलापारा स्थित एमसीएच हॉस्पिटल का निरीक्षण कर वहां ओपीडी सहित स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे मरिजों एवं उनके परिजनों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना और यहां मिल रहे स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली।
साथ ही वहां स्टाफ के कर्मचारियों एवं डॉक्टरों से चर्चा की और सुविधाओं को और सुदृढ़ करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान सांसद भोजराज नाग, विधायक आशाराम नेताम सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, पदाधिकारीगण, विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।