नई दिल्ली : हैकर्स ने ढूंढा Cyber Fraud का नया तरीका, वॉयसमेल पर एक क्लिक और फंस जाएंगे आप, जानें क्या है पूरा मामला

नई दिल्ली : New Way Of Cyber Fraud : आज के समय में लोगों को फंसाने के लिए कई प्रकार के हथकंडे अपना रहे हैं। एक बार फिर ऐसे ही नए स्कैम का खुलासा हुआ है। इस स्कैम में स्कैमर्स लोगों को टारगेट करने के लिए वॉयसमेल और QR कोड का इस्तेमाल कर रहे हैं। एक रिपोर्ट की माने तो स्कैमर्स ने पिछले दिनों 1000 हमले किए है। चेक पॉइंट Harmony Email ने इस साइबर अटैक की जानकारी दी है।
Harmony Email ने ये पूरी जानकारी Hackread से शेयर की है। उन्होंने बताया है कि साइबर क्रिमिनल्स कॉर्पोरेट फोन सिस्टम से जुड़े हुए ईमेल में मैलिसियस लिंक वॉयसमेल प्लेबैक में एम्बेड करके टार्गेट कर रहे हैं। आसान भाषा में कहें, तो हैकर्स लोगों को टार्गेट करने के लिए वॉयस नोट वाला ईमेल कर रहे हैं। हालांकि, ईमेल में कोई वॉयस नोट नहीं बल्कि एक मैलिसिसय लिंक है, जिसे वॉयस नोट में एम्बेड किया गया है।
लोगों को ऐसे फंसाते है स्कैमर्स
New Way Of Cyber Fraud : स्कैमर्स लोगों को फंसाने के लिए कई प्रकार की ट्रिक्स अपना रहे हैं। ऐसा इसलिए ताकि यूजर्स इन वॉयसमेल को असली समझकर उस मैलिसियस लिंक पर क्लिक कर दें। कंपनी ने बताया है कि पिछले 14 दिनों में इस तरह से 1000 ईमेल्स हैकर्स ने भेजे हैं। इस तरह के स्कैम में हैकर्स सोशल इंजीनियरिंग का इस्तेमाल करते हैं। स्कैमर्स कंडिशनल राउटिंग QR कोड्स भेजते हैं, जो डिवाइस पर बेस्ड होता है और किसी भी एंड यूजर को टार्गेट करता है। स्कैमर्स ने जो ईमेल भेजा था, वो देखने में पेमेंट प्रोसेसर सर्विस Square का लगता है। हालांकि, ये असल में एक जाल है। इस नाम का इस्तेमाल सिर्फ लोगों को फंसाने के लिए किया गया है।
इतना ही नहीं ईमेल की सब्जेक्ट लाइन में एक फोन नंबर भी मौजूद है, जो सर्च करने पर सही पाया गया है। इस ईमेल में एक MP3 प्लेयर भी है, जिसमें वॉयसमेल मौजूद है। इस वॉयसमेल पर क्लीक करते ही यूजर्स क्रेडेंशियल हार्वेस्टिंग पेज पर पहुंच जाते हैं। हालांकि, इस तरह के स्कैम में यूजर्स का क्लिक करना जरूरी है।


