जांजगीर में डकैती का प्रयास नाकाम, 5 आरोपियों सहित हथियार बरामद
आधी रात दुकान का शटर तोड़ते पकड़े गए आरोपियों को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया

जांजगीर। पुलिस ने जांजगीर में डकैती का प्रयास कर रहे पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पिस्तौल, कारतूस, चाकू, सब्बल, नकाब और मोटरसाइकिल बरामद की गई। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। रिपोर्ट के अनुसार, राहुल अग्रवाल ने बताया कि 5 अक्टूबर की रात 2 बजे उनके और उनके पिता के घर के बाहर दुकान का शटर तोड़ने की आवाज सुनाई दी। उन्होंने देखा कि तीन नकाबपोश व्यक्ति शटर तोड़ने का प्रयास कर रहे थे, जिन्हें देखकर आरोपी भाग गए।
राहुल अग्रवाल ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान घेराबंदी कर तीन आरोपियों को पकड़ लिया और उनसे पूछताछ के बाद उनके दो साथियों को भी गिरफ्तार किया, जो हथियार बेचने में शामिल थे।
पूछताछ में आरोपियों ने चोरी करने की नीयत स्वीकार की। पुलिस ने उनके कब्जे से एक नग पिस्टल, पांच नग कारतूस, एक नग चाकू, एक मोबाइल, दो नग सब्बल, दो नग नकाब और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जप्त की।
गिरफ्तार आरोपी:
-
मनीष कुमार बनवा (26) – ग्राम अफरीद, थाना सारागांव
-
चैतन्य दिनकर उर्फ चमन (19) – ग्राम तागा, थाना मुलमुला
-
हितेश दिनकर (21) – ग्राम तागा, थाना मूलमुला
-
जितेंद्र दिनकर (26) – ग्राम पूटपुरा, थाना जांजगीर
-
तरुण सूर्यवंशी (22) – भाटापारा, थाना जांजगीर
पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को 6 अक्टूबर को न्यायिक हिरासत में भेजा।