रायपुर में बदल सकती है पुलिस का चेहरा! कमिश्नरी प्रणाली की फाइल DGP के पास, पहले कमिश्नर के नाम को लेकर चर्चा जोरों पर
राजधानी में लागू होने जा रही पुलिस कमिश्नरी प्रणाली: भुवनेश्वर मॉडल का 60%, अन्य राज्यों के अनुभव का 40% हिस्सा, और कमिश्नर की दौड़ में आधा दर्जन आईपीएस अफसर शामिल।

रायपुर। राजधानी रायपुर में पुलिस कमिश्नरी प्रणाली लागू करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। उच्च स्तरीय समिति द्वारा तैयार प्रारूप अब पुलिस महानिदेशक (DGP) अरुण देव गौतम को सौंपा गया है।
समिति ने भुवनेश्वर कमिश्नरी मॉडल को अधिक उपयुक्त मानते हुए लगभग 60 प्रतिशत नियमों को रायपुर में लागू करने का प्रस्ताव रखा है। शेष 40 प्रतिशत नियम अन्य राज्यों जैसे महाराष्ट्र, दिल्ली, कोलकाता, हैदराबाद, ओडिशा, राजस्थान और मध्यप्रदेश के मॉडल से लिए जाएंगे।
इस प्रारूप के लिए विभिन्न राज्यों में लागू कमिश्नरी मॉडलों का गहन अध्ययन किया गया। समिति के अध्यक्ष, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रदीप गुप्ता ने इसे DGP को सौंपा। अब इसे विधि विभाग के अधिकारियों के साथ अध्ययन कर राज्य सरकार के पास भेजा जाएगा।
इस नई प्रणाली के लागू होने के साथ ही राजधानी में पहले पुलिस कमिश्नर के चयन को लेकर चर्चा भी तेज हो गई है। आधा दर्जन आईपीएस अफसर इस दौड़ में शामिल हैं। चर्चा में शामिल नामों में अजय यादव, अमरेश मिश्रा, बद्रीनारायण मीणा और संजीव शुक्ला प्रमुख हैं।
रायपुर की जनता अब इस परिवर्तन का बेसब्री से इंतजार कर रही है, और पुलिस प्रशासन में होने वाले इस बड़े बदलाव को लेकर सबकी नजरें DGP और राज्य सरकार पर टिकी हैं।


