रायगढ़

Raigarh News:  पत्थर से सिर कुचलकर युवती की हत्या, हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिस

 रायगढ़। खरसिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम खैरपाली से एक सनसनीखेज हत्या की घटना सामने आई है। यहां एक युवती की पत्थर से कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार, खैरपाली गांव में लगभग 45 वर्षीय खीरबाई पटैल नामक युवती की हत्या हुई है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने इस जघन्य वारदात को अंजाम देने के लिए युवती को बुरी तरह से पत्थर से कुचला।

घटना की सूचना मिलते ही खरसिया पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची। पुलिस की त्वरित कार्रवाई में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। खरसिया पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस फिलहाल मामले की गहनता से जाँच कर रही है और हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है।

Related Articles

Back to top button