विदेश

वॉशिंगटन में अमेरिकी आर्मी के हेलिकॉप्टर से हवा में टकराया 60 यात्रियों वाला जेट, 18 शव मिले

दुर्घटनाग्रस्त विमान के नदी में गिरने के साथ राहत और बचाव कार्य के लिए पहुंचती गाड़ियांअमेरिका में वॉशिंगटन डीसी के पास अमेरिकन एयरलाइंस का एक विमान बीच हवा में ही एक ब्लैक हॉक हेलिकॉप्टर से टकरा गया.इस विमान में 64 लोग सवार थे. इसमें 60 यात्री हैं और चार चालक दल के सदस्य हैं.

पुलिस अधिकारियों ने बीबीसी के अमेरिकी पार्टनर सीबीएस को बताया कि अब तक 18 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं.

बॉम्बिर्डियर कंपनी का ये सीआरजे 700 विमान वॉशिंगटन से कानकास जा रहा था. अमेरिकी मीडिया से आ रही रिपोर्टों के मुताबिक़ टक्कर के बाद विमान हवा में ही दो हिस्सों में टूटकर पोटोमैक नदी में गिर गया. नदी में तलाश और बचाव कार्य जारी है.

स्थानीय समयानुसार रात नौ बजे रीगन वॉशिंगटन नेशनल एयरपोर्ट के पास हुई इस दुर्घटना की जांच शुरू हो गई है. इस विमान ने रीगन नेशनल हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी.

दुर्घटना के बाद बड़ी संख्या में आकस्मिक बल के सदस्य हवाई अड्डे पर पहुंच गए हैं. क़रीब 10 से ज़्यादा ऐम्बुलेंस और ट्रक भी मौके पर मौजूद हैं. रीगन एयरपोर्ट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि फिलहाल सभी उड़ानों को रोक दिया गया है.

एक अमेरिकी सैन्य अधिकारी ने बीबीसी के सहयोगी न्यूज़ चैनल सीबीएस को बताया है कि इस दुर्घटना में शामिल हेलिकॉप्टर अमेरिकी सेना का ब्लैक हॉक हेलिकॉप्टर था. हेलिकॉप्टर में यूएस आर्मी के तीन सैनिक सवार थे.

समाचार एजेंसी रायटर्स से बातचीत करते हुए एक अधिकारी ने बताया है कि इस हेलिकॉप्टर में कोई बड़ा अधिकारी सवार नहीं था लेकिन इस में सवार सैनिकों की स्थिति भी साफ़ नहीं है.

सीबीएस से बातचीत करते हुए एक अन्य सैन्य अधिकारी ने बताया है कि इस हेलिकॉप्टर ने वर्जीनिया के फोर्ट बेलिवोर से उड़ान भरी थी. यह रोनल्ड रीगन नेशनल एयरपोर्ट के दक्षिण पश्चिम में स्थित है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बताया, “मुझे रीगन नेशनल एयरपोर्ट पर हुई दुर्घटना की पूरी जानकारी मिली है. मेरी स्थिति पर नज़र बनी हुई है. भगवान इस हादसे में जान गँवाने वालों की आत्मा को शांति दे.”

नदी में गिरा विमान

 हादसे के बाद विमान नदी में गिर गयावॉशिंगटन डीसी के फायर एंड ईएमएस डिपार्टमेंट ने बताया है कि विमान पोटोमैक नदी में गिरा है. फायरबोट्स नदी में यात्रियों के बचाव एवं राहत कार्य में लगी हुई हैं.

उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा, “हम दुर्घटना के शिकार सभी लोगों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. हम हालात पर नज़र बनाए हुए हैं और बेहतरी की उम्मीद कर रहे हैं.”

चश्मदीद ने क्या बताया

 चश्मदीद ने हादसे के बारे में बतायाहादसे के चश्मदीद स्थानीय नागरिक जिमी मेज़ियो ने बताया कि वो आसमान में विमान को देख रहे थे.

विमान सामान्य फ्लाइट पैटर्न से अलग दिख रहा था. इसके बाद अचानक उन्हें आसमान में सफ़ेद चमक दिखाई दी.

उन्हें लगा कि ये शूटिंग स्टार हो सकते हैं. उन्होंने इस बारे में ज़्यादा नहीं सोचा लेकिन तभी उन्हें घटनास्थल पर इमर्जेंसी सर्विसेज की गाड़ियां आती दिखीं.

पेंटागन की नज़र

 अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने कहा है कि वो हालात पर नज़र बनाए हुए हैंअमेरिका के रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा है, “हम मामले पर नज़र बनाए हुए हैं. हर ज़रूरत के लिए हम तैयार हैं. हम दुर्घटना में सभी के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.”

वॉशिंगटन डीसी से रिपोर्ट कर रहीं रासेल लूकर ने लिखा, “मैंने अभी एयरपोर्ट के पास इमारत में अपने एक पड़ोसी जोसे से बात कि तो उनका कहना था कि ऐसा लग रहा है कि यह दुर्घटना विमान के उतरने से कुछ मिनट पहले ही हुई है. टर्मिनल पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं. उन्हें दिख रहा है कि हादसे के शिकार लोगों को उठाकर वहां से ले जाया जा रहा है. वहां दिख रहे लोग इस हादसे से स्तब्ध हैं.”

उन्होंने बचाव और राहत कार्य की जानकारी देते हुए कहा,” मैं देख रही हूं कि पोटोमैक नदी के दक्षिण की ओर नीली लाइटें चमकाते इमरजेंस बोट्स जाते दिख रहे हैं.”

दुनिया के बड़े विमान हादसे

 हादसाग्रस्त विमान एक बोइंग 737-800 विमान था जिसका संचालन जेजू एयर कर रहा था

The Alarm 24
0
0

Related Articles

Back to top button