छत्तीसगढ़

18th Youth Athletics Championship : खेलो इण्डिया सेंटर बहतराई में प्रशिक्षण प्राप्त अमित कुमार ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

गुवाहाटी. असम में आयोजित 18वीं यूथ एथलेटिक्स चैम्पियनशीप प्रतियोगिता में छ.ग. राज्य की प्रथम खेल एकेडमी खेलो इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बहतराई में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे एथलेटि मास्टर अमित कुमार ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया है. इस 10 किलोमीटर पैदल चाल में यूथ एशिया चैम्पियनशीप जो इण्डोनेशिया में जुलाई में आयोजित होगी, इस प्रतियोगिता के लिए भारतीय दल के कैम्प के लिए क्वॉलीफायर बेंच मार्क से पहले समय सीमा में पहुंचकर क्वॉलीफाई किया है. अमित कुमार ने इस प्रतियोगिता में 10 कि.मी. की दूरी 44 मिनट 53 सेकंड 56 फ्रेस में तय किया. अमित कुमार छ.ग. के पहले ऐथलिट बन गए जो इस प्रतियोगिता में क्वॉलीफाई हुए हैं.

बहतराई स्थित छ.ग. की प्रथम खेल अकादमी यहां पर हॉकी, एथलेटिक्स और आर्चरी का आवासीय खेल प्रशिक्षण दिया जा रहा है, यहां पर लगभग 100 से ज्यादा महिला/पुरूष खिलाड़ी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. यहां उच्च एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक, प्रशिक्षण के उच्च मानकों को संचालित करने वाली टीम की नियुक्ति की गई है. एथलेटिक्स प्रशिक्षण के लिए हेतु कोच द्रोणाचार्य अवार्डी जे.एस भाटिया की निगरानी में प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है. खिलाड़ियों उच्च प्रदर्शन के लिए हाई परफामेंस मैनेजर लगातार उनके फिटनेस, स्वास्थ्य, आहार की जानकारी तथा व्यक्तिगत आवश्यकताओं का मूल्यांकन कर खिलाड़ियों को उच्च प्रदर्शन की ओर दिन प्रतिदिन ध्यान दे रहे हैं. लगातार खिलाड़ियों के प्रदर्शन और आवश्यकताओं की पूर्ति खेल एवं युवा कल्याण विभाग कर रहा है.

खेल युवा कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव, सचिव ओर खेल संचालक व सहायक संचालक बिलासपुर एवम सेंटर केहाई परफामेंस मैनेजर ने अपनी शुभकामनाएं दी है.

The Alarm 24
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button