घरघोड़ा: रेलवे की संपत्ति चुराने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार:रेल पटरी के 22 टुकड़े बरामद, कीमत 3 लाख रुपए; पिकअप, गैस कटर मशीन,ऑक्सीजन सिलेंडर भी जब्त
रायगढ़ जिले की घरघोड़ा थाना पुलिस ने रेलवे लाइन की संपत्ति को लगातार चोरी करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से रेल पटरी के 22 टुकड़ों के अलावा चोरी में इस्तेमाल वाहन और अन्य सामान बरामद किया है।
जानकारी के मुताबिक, मेसर्स श्री बर्फानी सिक्योरिटी एजेंसी जबलपुर के सिक्योरिटी सुपरवाइजर ने 9 फरवरी को घरघोड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने शिकायत की थी कि 7 फरवरी को ग्राम चारमार रेलवे लाइन के किनारे सेक्शन में इमरजेंसी के लिए लोहे की रेल पटरियां रखी गई थीं, जिसके 11 टुकड़े चोरी हो गए हैं। इसके बाद घरघोड़ा थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ चोरी का अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई।
इस बीच पुलिस जब शनिवार को ग्राम बैहामुडा पहुंची और संदिग्ध लक्ष्मीनारायण सारथी के घर पर दबिश दी, तो वो डरकर भागने लगा। आरोपी को पुलिस ने दौड़ाकर हिरासत में ले लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो अपने अन्य साथियों मोहम्मद फिरोज, सूरज चौहान, भानु यादव, यादराम सारथी, गजेन्द्र सारथी के साथ कई जगहों पर गैस कटर से लोहे काटकर चोरी कर लेता है। इसके बाद पिकअप वाहन में चोरी का सामान रखकर ले आता है।
आरोपी ने बताया कि पिछले महीने घरघोड़ा रेलवे स्टेशन के पास और कारीछापर मध्य रेलवे का वेट लिफ्टिंग लोहा, ग्राम कया के जंगल से बिजली टावर, ग्राम नावापारा टेण्डा के पास से पावर ग्रिड के टावर लाइन खंभे से एंगल और छाल क्षेत्र के बरभौना, पुसल्दा के आसपास रेलवे लाइन से लोहा के खंभे और लोहे का सामान उन सबने मिलकर चोरी किया। इसके बाद पुलिस टीम ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर आरोपी मोहम्मद फिरोज, भानु यादव, सूरज चौहान को भी गिरफ्तार कर लिया।
सभी को घरघोड़ा थाने लाया गया। आरोपियों के कब्जे से रेल पटरी के 22 टुकड़े, जिसकी कीमत 3 लाख 26 हजार 323 रुपए है, बरामद कर लिया गया। चोरी में इस्तेमाल पिकअप वाहन (सीजी-13-एल-3273), एक गैस कटर मशीन सेट, दो ऑक्सीजन गैस सिलेंडर जब्त कर लिया गया। चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।