देश

ट्रेन में कैसे करें पूरे कोच की बुकिंग, यहां जान लें क्या है IRCTC का सही नियम

भारत में ज्यादातर लोग ट्रेन से सफर करना पसंद करते हैं। जब भी आप सफर करते हैं तो आप अपने लिए एक सीट बुक करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि आप एक सीट नहीं बल्कि पूरा का पूरा कोच भी बुक कर सकते हैं। जीं हां हम आपको यहां IRCTC के इस नियम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके माध्यम से आप दोस्तो या परिवार के साथ किसी ट्रिप या बारात के लिए एक पूरा कोच बुक कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे…

कैसे बुक करें ट्रेन का एक पूरा कोच (How to book a full coach of a train)

भारतीय रेलवे ने पूरे कोच को बुक करने के लिए खास नियम बनाए हैं। आप आईआरसीटीसी (IRCTC) से संपर्क करके पूरी ट्रेन के कोच बुक कर सकते हैं। पूरे कोच को बुक करने के लिए आपको साधारण टिकट से 30-40 फीसदी किराया देना होगा। इसके अलावा आपको सिक्योरिटी शुल्क भी जमा करना होगा। यह सिक्योरिटी शुल्क आपको वापस मिल जाता है। ऐसे में अगर आप पूरा कोच बुक करना चाहते हैं तो आपको ये स्टेप्स फॉलो करने होंगे…

  • कोच बुकिंग के लिए सबसे पहले आपको IRCTC की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको FTR Service पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपने आईआरसीटीसी अकाउंट में लॉग-इन करना होगा।
  • अब आप यहां सारी जानकारी दर्ज करें और कोच बुकिंग के लिए लगने वाले चार्ज की पेमेंट करें।
  • आपको 50,000 रुपये का चार्ज देना होगा।

पूरी ट्रेन बुक करना के लिए क्या करें (What to do to book a full train)

अगर आप पूरी ट्रेन बुक कराना चाहते हैं तो ऐसे में आपको 18 कोच के हिसाब से 9 लाख रुपये देना होगा। इसके अलावा आपको हॉल्टिंग चार्ज का भुगतान करना होगा। इसके लिए आपको 10,000 रुपये का चार्ज का देना पड़ेगा। आपको 81 कोच की बुकिंग के साथ 3 एसएलआर कोच (SLR Coach) भी लगाना होगा। इन कोच के लिए भी आपको अलग से चार्ज देना होगा। साथ ही आपको 2 महीने पहले कोच की बुकिंग करनी होगी। अगर आप किसी वजह से केच बुकिंग कैंसिल करते हैं तो आपको इसके लिए भी शुल्क देना होगा। जानकारी के लिए बता दें कि आप ट्रेन चलने से 2 दिन पहले तक बुकिंग कैंसिल कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button