
कोरबा। जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। कटघोरा थाना इलाके के बरपाली गांव में घरेलू विवाद ने ऐसा विकराल रूप लिया कि पति ने अपनी ही पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।
जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह पति चैतराम धनवार और पत्नी बंधन बाई धनवार के बीच किसी बात को लेकर बहस हो रही थी। इसी दौरान शराब के नशे में धुत चैतराम ने अपना आपा खो दिया और गुस्से में कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर दिया। बंधन बाई खून से लथपथ होकर वहीं गिर पड़ी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
गांव के लोग चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे तो नज़ारा दिल दहला देने वाला था—फर्श खून से सन चुका था और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद कटघोरा थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि आरोपी पति चैतराम धनवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। शुरुआती जांच में हत्या की वजह पारिवारिक कलह और शराब का नशा सामने आई है। पुलिस अब पूरे मामले की विस्तृत जांच कर रही है।