CPL T20 : दूसरे क्वालीफायर मैच में फिल फाइटर बिलासपुर से हुआ अबूझमाड़ टाइगर्स का मुकाबला, कल खेला जाएगा टूर्नामेंट का फाइनल मैच
रायपुर. छत्तीसगढ़ क्रिकेट काउंसिल और वीर स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग (Chhattisgarh Premier League T20) का दूसरा क्वालीफायर मैच शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम नया रायपुर में अबूझमाड़ टाइगर्स और फिल फाइटर बिलासपुर के बीच खेला गया. प्रतियोगिता के आयोजक छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी खेलकूद प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि बिलासपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर निर्धारित 20 ओवरों में 161 रन बनाएं. जिसमें शाहबाज सैफी 64 और शिब्ली गाजी ने 29 रन बनाए. अबूझमाड़ की ओर से गुलशन राठौर ने दो प्राप्त किया. जवाब में अबूझमाड़ की टीम 17.1 ओवर में 101 रन पर ऑल आउट हो गई. श्रवण मीणा ने चार और शाहबाज सैफी ने दो विकेट हासिल किए. बिलासपुर ने यह मैच 60 रन से जीत लिया. शाहबाज सैफी दोहरे प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.
बता दें कि पहले क्वालीफायर मैच में वेनिंगटन रायपुर कैपिटल (Wennington Raipur Capital) ने फिल फाइटर बिलासपुर (Phil Fighter Bilaspur) को हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली. प्रवीण जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रायपुर केपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाए, जिसमें पीयूष 66 और सूर्य प्रताप ने 42 रन का योगदान दिया. बिलासपुर की ओर से रणदीप सिंह ने दो विकेट लिए. जवाब में बिलासपुर की टीम 20 ओवरों में 9 विकेटों पर 141 रन ही बना सकी और 2 रनों से इस मैच हार गई.
रायपुर कैपिटल की ओर से खेमेंद्र और पीयूष ने 2-2 विकेट लिए, पीयूष मैन ऑफ द मैच चुने गए. वहीं एलिमिनेटर मैच में अबूझमाड़ टाइगर्स और सरगुजा लाइंस के मध्य मुकाबला खेला गया. अबूझमाड़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट पर 189 रन बनाएं, जिसमें मनीष 87 और चंद्रहास ने 58 रन का योगदान दिया. जबाव में सरगुजा लाइंस 19.1 ओवर में 128 पर ऑल आउट हो गई. अबूझमाड़ की ओर से अमन, चंद्रहास और सोनल ने दो-दो विकेट लिए अबूझमाड़ ने यह मैच 61 रन से जीत लिया, मनीष शर्मा को बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. 25 फरवरी को दूसरे क्वालीफायर मैच में अबूझमाड़ टाइगर्स का मुकाबला फिल फाइटर बिलासपुर से होगा. टूर्नामेंट का फाइनल रविवार को अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम नवा रायपुर की दूधिया रौशनी में सायं 7 बजे से खेला जाएगा.