छत्तीसगढ़
ACB Raid In Bhilai: यहां होटल व्यापारी के घर पर ACB की टीम ने मारा छापा, खंगाले गए दस्तावेज, जानें क्या है मामला
भिलाई।ACB Raid In Bhilai: भिलाई के नेहरू नगर स्थित व्यापारी के घर आज सुबह EOW और ACB की टीम ने दबिश दी है। बताया गया कि आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में व्यापारी के होटल और निवास में टीम ने दबिश दी। वहीं सभी दस्तावेजों की जांच की जा रही है।
बता दें कि, आय से अधिक संपत्ति को लेकर मिली शिकायत के बाद एसीबी-ईओडब्ल्यू के कई अधिकारियों की टीम आज सुबह नेहरू नगर ईस्ट निवासी अनिल कुमार पाठक के घर और होटल में पहुंच कर दबिश दी है। बताया गया अधिकारी और पुलिस की टीम व्यापारी के घर 4 गाड़ियों में पहुंची। फिलहाल इस मामले में दोनों की जगहों पर टीम दस्तावेजों की छानबीन कर रही है