भिलाई: जर्मन मेड पिस्टल के साथ आरोपी गिरफ्तार:बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था अमर सिंह, 20 जिंदा कारतूस और चाकू जब्त
दुर्ग पुलिस ने एक आरोपी को जर्मनी मेड पिस्टल और 20 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि यदि आरोपी को समय पर गिरफ्तार न किया जाता तो वो किसी बड़े अपराध को अंजाम दे सकता था। आरोपी ने पिस्टल के साथ अपने पास धारदार चाकू भी रखा हुआ था।
सुपेला थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा ने बताया कि 9 फरवरी को उन्हें मुखबिर ने सूचना दी थी कि संजय नगर सुपेला निवासी रवि गायकवाड़ उर्फ अमर सिंह नाम का युवक अपने पास घातक हथियार रखा हुआ है। वो किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए प्लान बना रहा है। एसपी दुर्ग के निर्देश पर युवक पर नजर रखी। इसके बाद उसे घेराबंदी करके शुक्रवार को गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर रवि के पास से जर्मन मेड पिस्टल के साथ ही 20 राउंड जिंदा कारतूस और धारदार चाकू मिला है।
पुलिस रिमांड में लेकर आरोपी से करेगी पूछताछ
पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा है। पुलिस का कहना है कि वो आरोपी को रिमांड पर लेगी। इसके बाद उससे कड़ाई से पूछताछ की जाएगी, कि वह इतना घातक हथियार कहां से लाया था। उसे हथियार सप्लाई करने वाला कौन था। उसके साथ और कौन मिला है और वो लोग किस बड़े अपराध को अंजाम देना चाहते थे।
चार दिन पहले भी पिस्टल के साथ पकड़ा गया था आरोपी
चार दिन पहले भी दुर्ग पुलिस ने एक युवक को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया था। रुआबांधा पारिजात कॉलोनी निवासी विशाल सिंह (27 साल) ने यू-ट्यूब देखकर बिहार से हथियार तस्कर तक पहुंचा और उससे पिस्टल खरीदा था। पुलिस ने उसके पास से एक पिस्टल और दो खाली मैग्जीन, 6 जिन्दा कारतूस जब्त किया था। विशाल को हथियार पहुंचाने में भिलाई के दो लोगों का नाम भी सामने आया था, लेकिन भिलाई नगर पुलिस ने उन लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की और न ही अब तक विशाल को हथियार सप्लाई करने वाले आरोपी तक पहुंच पाई है।