छत्तीसगढ़

बालोद: ड्रिंक एंड ड्राइव पर एक्शन:लाइसेंस भी किया जाएगा निरस्त, ब्रेथ एनालाइजर मशीन से नशे की जांच; ब्लैक स्पॉट का भी चिह्नांकन

बालोद जिले के SP डॉ जितेंद्र कुमार यादव सड़क दुर्घटनाओं को लेकर काफी सख्त नजर आ रहे हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों को सीधे निर्देशित किया है कि अगर ड्रंक एंड ड्राइव का केस मिलता है, तो सीधे-सीधे लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाए। इसके अलावा भी सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कई उपाय किए जा रहे हैं।

इसी कड़ी में बुधवार-गुरुवार को भी यातायात पुलिस ने ब्रेथ एनालाइजर से ड्राइवरों की जांच की। जो भी शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए मिल रहे हैं, उन पर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक डॉ जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं को लेकर वे काफी चिंतित हैं और इसे रोकने के लिए हरसंभव उपाय किए जा रहे हैं। पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि रुटीन चेकअप करें, गाड़ी की गति की जांच करें, स्पीड गन रडार का भी उपयोग करें। जो भी तेज रफ्तार में लापरवाही पूर्वक और शराब पीकर वाहन चलाता हुआ मिलेगा, उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ब्लैक स्पॉट का किया जा रहा चिह्नांकन

बालोद शहर से गुजरने वाली सभी गाड़ियों की जांच की जा रही है। एसपी जितेंद्र कुमार यादव ने कहा कि ब्लैक स्पॉट का चिह्नांकन किया जा रहा है। ऐसी जगहों पर जहां अक्सर सड़क हादसे होते हैं, वहां विशेष चेकिंग अभियान चला रहे हैं। बालोद जिले में सड़क दुर्घटनाओं की काफी बढ़ोतरी हुई है। एसपी ने कहा कि अक्सर दुर्घटनाएं शराब के नशे में होती हैं, इसलिए हम शराब पीने वालों पर कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं।

अब उपयोग में आया ब्रेथ एनालाइजर

पुलिस विभाग का ब्रेथ एनालाइजर अब उपयोग में आया है। इसे देखकर अच्छे-अच्छे शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले लोग भाग खड़े हो रहे हैं, हालांकि पुलिस के टारगेट पर भारी वाहन हैं, जिसके कारण सबसे अधिक हादसे हो रहे हैं। लोगों को समझाइश भी दी जा रही है, ताकि दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।

बेधड़क दौड़ती है गाड़ियां

बालोद जिले में कच्चा लोहा लेकर दुर्ग की ओर दल्ली राजहरा से गाड़ियां जाने के लिए निकलती हैं और इन्हीं गाड़ियों से सर्वाधिक हादसे दर्ज किए जा रहे हैं। इन हादसों में शिकार लोग सीधे मौत के आगोश में चले जाते हैं।

The Alarm 24
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button