मनोरंजन
एक्टर Sameer Khakhar का निधन, 70 साल की उम्र में हुई मौत …
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सतीश कौशिक (Satish Kaushik) के निधन के बाद अब एक और बुरी खबर सामने आई है. एक और एक्टर ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. अपने छोटे-छोटे किरदारों से दर्शकों के दिलों को जीतने वाले अभिनेता समीर खाखर (Sameer Khakhar) का निधन हो गया है.
एक वक्त के बाद समीर खाखर (Sameer Khakhar) ने सिनेमा की दुनिया को अलविदा कह दिया था और अमेरिका शिफ्ट हो गए थे. अमेरिका से आने के बाद फिल्मों के अलावा समीर ने कुछ टीवी शोज में भी काम किया जैसे अदालत और संजीवनी. इसके अलावा जी5 की वेब सीरीज सनफ्लॉवर में भी ये नज़र आए. यूट्यूब पर रिलीज हुई शॉर्ट फिल्म पुराना प्यार में भी ये दिखे. साल 2020 में ये उस वक्त चर्चाओं में आ गए थे जब ये नवाज़ुद्दीन सिद्दिकी की फिल्म सीरियस मैन में नज़र आए थे. इस फिल्म में ये एक पॉलिटिशियन बने थे और अपने इस रोल को निभाने में इन्हें बड़ा मज़ा भी आयासमीर का करियर…
सोशल मीडिया पर समीर खाखर (Sameer Khakhar) को श्रद्धांजलि दे रहे हैं और दुख जाहिर कर रहे हैं. 70 साल के समीर के निधन से दर्शकों झटका लगा है. समीर खाखर ने साल 1987 में आई फिल्म जवाब हम देंगे से इन्होंने अपना फिल्मी सफर शुरू किया था. इसके अलावा वो मेरा शिकार, शहंशाह, गुरू, नफरत की आंधी, परिंदा, शहज़ादे, वर्दी, अव्वल नंबर, धरती पुत्र और हम हैं कमाल जैसी फिल्मों में वो काम कर चुके थे