BJP पर ‘कमीशनखोरी’ के इल्जामः CM बघेल ने बीजेपी को लिया आड़े हाथ, बोले- भाजपा ने 15 सालों में सिर्फ खाया कमीशन,15 सीटों पर सिमटना ही इस बात का है सबूत
कवर्धा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कवर्धा में भाजपा पर जमकर निशाना साधा है. सीएम बघेल ने कहा, भाजपा सरकार ने 15 सालों में सिर्फ कमीशन खोरी का काम किया. भाजपा सरकार ने चप्पल, टिफिन, मोबाइल, टैबलेट वितरण योजना में कमीशन खाने का काम किया. डॉ. रमन सिंह खुद को चावल वाले बाबा कहलवाते थे, लेकिन उन्होंने चावल, धान खरीद में गड़बड़ी कर घोटाला किया. भाजपा 15 सालों तक छत्तीसगढ़ में सरकार में रही, लेकिन पिछले चुनाव में 15 सीटों पर सिमट गई. ये इस बात का सबूत है कि, भाजपा सरकार ने जनता के लिए कार्य करने के बजाय जनता को छलने का कार्य किया है.
आगे सीएम बघेल ने कहा, भाजपा की सरकार में बड़ी तादाद में राशन कार्ड बनते थे, लेकिन चुनाव के बाद 15 लाख राशन कार्ड निरस्त कर दिए गए. चप्पल वितरण योजना का तो यह हाल की हितग्राही को एक चप्पल 6 नंबर की तो दूसरी चप्पल 8 नंबर की मिलती थी. भाजपा ने हमेशा छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़वासियों को अपमानित करने का काम किया है.
वहीं मुख्यमंत्री बघेल ने अनावरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, जिसे मौका मिलते हैं और जिनके दिल में कांग्रेस होती हैं. वह संगठन को मजबूत करने व देश के नव निर्माण के लिए कुछ न कुछ अवश्य कर दिखाते हैं. कैबिनेट मंत्री और कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर भी ऐसे शख्स हैं, जो कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी जूझकर बड़े से बड़े काम कर जाते हैं. कवर्धा के ग्राम छिरहा में भव्य राजीव भवन का निर्माण इसका एक उदाहरण है. इसके लिए मंत्री अकबर भाई बधाई के पात्र हैं.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, उनकी सरकार पुरखों के सपनों को साकार करने के लिए छत्तीसगढ़ महतारी के संतानों की सेवा के लिए कार्य कर रही है. कांग्रेस सरकार अपनी योजनाओं के जरिए जनता के जेब में सीधे पैसे डाल रही है. राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन मजदूर न्याय योजना, गोधन न्याय योजना के अलावा बेरोजगारी भत्ता का पैसा सीधे हितग्राहियों के खाते में डाल रही है. पिछली सरकार 07 तरह के लघु वनोपज की खरीदी करती थी. अब 65 प्रकार की लघु वनोपज की खरीदी की जा रही है.
स्वामी आत्मानंद स्कूल के जरिए मुफ्त शिक्षा उपलब्ध कराई जा रही है. मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक, दाई-दीदी क्लीनिक, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के जरिए लोगों तक पहुंच दवाइयां उपलब्ध कराकर इलाज किया जा रहा है. डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना के तहत लोगों को भरपूर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो रही है. कांग्रेस की सरकार जिस तरह अपनी न्याय योजनाओं से लोगों की आर्थिक स्थिति को मजबूत कर रही है, उससे प्रदेश में खुशहाली का वातावरण है. इसे देखकर भाजपा काफी दुखी हो रही है.
फिर से लाना है सरकार
सीएम बघेल ने कार्यक्रम में उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि, योजनाबद्ध तरीके से कार्य करते हुए वरिष्ठजनों का अनुभव का लाभ लेते हुए संगठन को मजबूत करने का कार्य करना है. जन-जन तक सरकार की उपलब्धियों को पहुंचाना है. प्रदेश में छत्तीसगढ़ प्रदेश में छत्तीसगढ़ महतारी का सम्मान करने वाली कांग्रेस सरकार को फिर से सत्ता में लाना है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कैबिनेट मंत्री और कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे क्षेत्र के लाडले नेता हैं. साथ ही सीएम बघेल ने कवर्धा में शहर कांग्रेस कमेटी और जिला कांग्रेस कमेटी के भवनों का निर्माण के लिए मोहम्मद अकबर को श्रेय दिया. उन्होंने इस अवसर पर कांग्रेस भवनों के निर्माण में विशेष भूमिका निभाने वाले क्रेडा के सदस्य कन्हैया लाल अग्रवाल की भूरि-भूरि प्रशंसा की. कवर्धा की जनता ने उन्हें 60 हजार के ऐतहासिक लीड से जिताया था. जिस तरह मोहम्मद अकबर दिन रात लोगों की सेवा में लगे रहते हैं, वह दूसरे जनप्रतिनिधियों के लिए एक सीख है. उन्होंने अगले चुनाव में मोहम्मद अकबर को और भी अधिक लीड से जीताने की अपील की.
राजीव जी के विचार से हमें मिलेगी प्रेरणा- कुमारी शैलजा
छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा कि, हमें गर्व हो रहा है कि हमारे साथी मोहम्मद अकबर ने इतना सुंदर और भव्य राजीव भवन का निर्माण कराया है. भव्य राजीव भवन निर्माण के लिए मंत्री अकबर और जिला कांग्रेस के कार्यकर्तागण बधाई के पात्र हैं. उन्होंने कहा कि, भूपेश बघेल जी जब मुख्यमंत्री नहीं थे, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष थे तभी से उनकी कल्पना थी कि वह प्रदेश के सभी जिला में कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन बनाएं. वह सपना आज पूरा हो रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कई इमारतें बनी हैं, लेकिन भव्य और आकर्षक यह राजीव भवन हमें राजीव जी के जीवन की याद दिलाती रहेगी. उन्होंने कहा कि, आरएसएसएस और भाजपा के विचारधारा से लड़ते हुए देश में भाईचारा को बरकरार रखना है.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं से उन्होंने कहा कि, पूरे देश में यह वातावरण बना है कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने जो ऐतिहासिक कार्य किए हैं उसके कारण कांग्रेस पार्टी अगला चुनाव बड़े बहुमत से जीतने जा रही है. कु. शैलजा ने मंत्री मोहम्मद अकबर को मेहनती नेता बताते हुए उन्हें और भी अधिक लीड से जीताने कार्य करने कहा.
कांग्रेस कार्यकर्ता बब्बर शेर हैं- मरकाम
प्रदेश कांग्रेस अधयक्ष मोहन मरकाम ने जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय के उद्घाटन के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बधाई दी. उन्होंने कवर्धा में कांग्रेस के दो भवनों के निर्माण को कांग्रेस कार्यकर्ताओं के मेहनत का परिणाम बताया. मरकाम ने कहा कि, हमारे नेता राहुल गांधी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बब्बर शेर कहते हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने कार्य से बता दिया है कि वे वाकई बब्बर शेर हैं. मरकाम ने इस अवसर पर मंत्री मोहम्मद अकबर को जनता के लिए कार्य करने वाला नेता बताया. उन्होंने क्रेडा के सदस्य कन्हैयालाल अग्रवाल की भूमिका की भी सराहना की.
75 पार के लिए जुट जाएं- चरणदास महंत
इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि, पिछले चुनाव में कांग्रेस को जनता ने 68 सीटें मिली थी. इस चुनाव में 75 पार के नारे को सकार करने के लिए जी जान से कार्य करने के लिए जुट जाएं.
CM बघेल से प्रेरणा लेकर कवर्धा में भेंट मुलाकात कार्यक्रम- अकबर
कवर्धा के विधायक और कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि, प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए भूपेश बघेल ने प्रदेश भर का दौरा किया और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जागृत करने का काम किया, जिसके कारण 15 साल की भाजपा सरकार को हटाया जा सका. उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की लोकप्रियता की जिक्र करते हुए कहा कि, भेंट मुलाकात कार्यक्रम से प्रेरणा लेते हुए कवर्धा में भी पंचायत स्तर पर भेंट मुलाकात कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इसमें राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही नागरिकों से सीधे संवाद किया जा रहा है. नागरिक इस भेंट मुलाकात कार्यक्रम को काफी पसंद कर रहें हैं.
कन्हैयालाल अग्रवाल ने राजीव भवन निर्माण की दी जानकारी
अतिथियों के आगमन के पूर्व राजीव भवन निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले क्रेडा सदस्य कन्हैयालाल अग्रवाल ने विस्तारपूर्वक जानकारी दी कि, उन्होंने किस तरह निर्माण कार्य का बीडा उठाया. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव विजय जांगिड़ भी शामिल हुए. कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नीलकंठ चद्रवंशी, पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर, अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर उपस्थित थे.