अंबिकापुर: बारातियों का अजब गजब स्वागत: यहां कीचड़ से सने दुल्हन के भाई करते हैं बारातियों का स्वागत…
अंबिकापुर. बारातियों के स्वागत की जब बात आती है, तो एक पुराना टेलीविजन का विज्ञापन याद आता है, जिसमें महान कलाकार शम्मी कपूर कहते हैं कि बारातियों का स्वागत पान पराग से होना चाहिए. वैसे, यह तो विज्ञापन की बात है, लेकिन वास्तव में आपने जो स्वागत देखा है, उसमें वधु पक्ष के बच्चों और बड़ों को फूल-माला और बाजे-गाजे के साथ स्वागत करते देखा होगा. जो किस्सा हम बता रहे हैं, वह थोड़ा जुदा है. यहां बारातियों का स्वागत कीचड़ से सने दुल्हन के भाई करते हैं. दरअसल, मशहूर हिल स्टेशन मैनपाट में रहने वाले माझी समुदाय के भैसा गोत्र के परिवारों में यह परंपरा की वीडियो है. नाम के अनुरूप भैसा गोत्र के लोग बारात आने से पहले कीचड़ में लोटते हैं. एक-दूसरे से लड़ते हैं, जब थक जाते हैं तो उन्हें नमक चटाया जाता है. उसी तरह जैसे भैसा को चटाया जाता है. फिर जो जीतता है, वह सबसे पहले बारातियों का स्वागत करने जाता है.