छत्तीसगढ़
होलिका दहन से निकली राख होती है बहुत खास, नहीं टिकती घर की कोई भी निगेटिव एनर्जी …
पौराणिक काल से इस परंपरा को हर साल रंग वाली होली के पहले विधि-विधान से निभाया जाता है. हिंदू मान्यता के अनुसार होलिका दहन से जुड़ी इस पूजा में व्यक्ति के सभी दु:ख और दुर्भाग्य जल कर राख हो जाते हैं. यही कारण है कि सुख-सौभाग्य की कामना लिए विधि-विधान होलिका दहन और उससे जुड़े उपाय करते हैं. बहुत कम लोग जानते हैं कि होलिका दहन की न सिर्फ अग्नि बल्कि उसकी राख भी तमाम तरह की मुश्किलों को दूर करके मनोकामनाओं को पूरा करती है. इस साल की होली ये उपाय करने के लिए बेहद खास है. इस साल होली पर ग्रहों का दुर्लभ महासंयोग बन रहा है. ग्रहों की स्थितियां कई शुभ योग बना रही है.
होलिका दहन की राख से जुड़े उपाय