बलौदाबाजार CRIME BIG BREAKING: सिलबट्टे से कुचलकर महिला का मर्डर, खून से सनी लाश से फैली सनसनी, जानिए कातिलों ने क्यों ली जान ?
बलौदाबाजार। कसडोल थानाक्षेत्र के ग्राम गोरधा में एक महिला की खून से रंगी रक्त रंजित लाश उसके ही घर में पाई गई. घटना की सूचना मृतिका की लड़की ने कसडोल थाना में दी, जिसके बाद कसडोल पुलिस मौके पर पहुंच जांच प्रारंभ की. घटना आपसी विवाद पाए जाने और पिता पुत्र द्वारा अपराध स्वीकार किए जाने पर दोनों आरोपियों को कसडोल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र चौबे ने बताया कि दिनांक 06.02.2023 को ग्राम नया गोरधा कस्तुरबा हास्टल के सामने मारपीट होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जहाँ महिला खुन से लथपथ पड़ी थी.
डाॅक्टर से चेक कराने पर महिला की मृत्यु होना पाये जाने पर प्रार्थिया रिया कहरा पिता परसराम कहरा उम्र 21 साल साकिन नया गोरधा थाना कसडोल के रिपोर्ट पर मामला कायम किया गया.
घटना स्थल का निरीक्षण मुआयना कर महिला पंचों की उपस्थिति में पंचनामा कार्रवाई करके घटना स्थल से भौतिक साक्ष्य संकलित करके जांच विवेचना कार्रवाई में साक्ष्य जब्त किया गया.
बिलाईगढ के टीकरीपारा निवासी आरोपीयोगेश कंहरा और पिता परसराम कहरा को गिरफ्तार किया गया है. इन दोनों ने एक राय होकर पुरानी घरेलू विवाद की बातों को लेकर एवं अपनी बात नहीं मानने की बात को लेकर विवाद हुआ, जिसमें सीलबट्टे से मारकर महिला की हत्या कर दी गई. दोनों आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया गया है.