बलौदाबाजार:सड़क हादसे में प्राचार्य की मौत:ट्रैक्टर ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, खबर मिलते ही साथी शिक्षक और बच्चे अस्पताल पहुंचे
बलौदाबाजार जिले के पलारी ब्लॉक में बिनौरी-छडिया मार्ग पर शनिवार सुबह 7.30 बजे हुए सड़क हादसे में प्रभारी प्राचार्य की मौत हो गई। पलारी पठारीडीह के रहने वाले प्रभारी प्राचार्य पलारी से अपने हाई स्कूल छडिया ड्यूटी पर जा रहे। तभी बिनौरी-छडिया मार्ग पर प्रभारी प्राचार्य किरण जायसवाल की बाइक को ट्रैक्टर ने जबरदस्त टक्कर मार दी।
हादसे में गंभीर रूप से घायल किरण जायसवाल को 108 एंबुलेंस की मदद से पलारी अस्पताल लाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। जैसे ही प्रभारी प्राचार्य की मौत की खबर गांव और स्कूल में पहुंची, वैसे ही साथी शिक्षक और गांववाले अस्पताल पहुंच गए। उनके आकस्मिक निधन से सभी स्तब्ध हैं। अस्पताल में भीड़ को देखते हुए पुलिस ने तत्काल पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
फूट-फूटकर रो पड़े बच्चे
वहीं करीब 6 किलोमीटर दूर से स्कूली छात्र अपने प्राचार्य के अंतिम दर्शन के लिए पैदल ही मॉर्चुरी पलारी पहुंचे गए। बच्चे फूट-फूटकर रो रहे थे। पुलिस और आम लोगों को बच्चों को कंट्रोल करने में काफी दिक्कत हो रही थी। 200 की संख्या में बच्चे पलारी पहुंचे थे, जिन्हें प्राचार्य का अंतिम दर्शन कराने के बाद वापस स्कूल भेज दिया गया। बच्चों ने बताया कि उनके प्राचार्य का व्यवहार बहुत अच्छा था। वे सभी बच्चों से बहुत लगाव रखते थे।
रोज हेलमेट लगाते थे, लेकिन आज पहनकर नहीं निकले
हादसे के वक्त प्राचार्य ने हेलमेट नहीं लगाया हुआ था, जबकि हर दिन वे हेलमेट लगाकर ही स्कूल जाते थे। शिक्षकों ने बताया कि किरण जायसवाल सभी से आत्मीयपूर्ण व्यवहार रखते थे और बहुत मिलनसार थे, इसलिए उनकी मौत से सभी को गहरा आघात लगा है।
बलौदाबाजार में सड़क हादसों में लगातार मौतें हो रही हैं। बिनौरी-सिसदेवरी मार्ग पर कुछ माह के भीतर ये तीसरी सड़क दुर्घटना है, जिसमें ये चौथी मौत है। इससे पहले बाइक सवार दो युवकों को छडिया के पास वाहन ने टक्कर मारी थी, जिसमे दोनों की मौत हो गई थी। वहीं अपने भाई और छोटे बच्चे के साथ स्कूल जा रही शिक्षिका को कोसमंदा मोड़ पर वाहन ने टक्कर मारी थी, जिससे घटनास्थल पर महिला टीचर की मौत हो गई थी।
बलौदाबाजार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने कहा कि रायपुर-बलौदाबाजार मार्ग पर लगातार पुलिस पेट्रोलिंग होगी, ताकि तेज रफ्तार वाहनों पर कंट्रोल किया जा सके। वहीं लगातार चेकिंग कर सड़क हादसों को रोकने की कोशिश की जाएगी।
पलारी में कुछ दिन पहले सड़क हादसे में हुई थी 4 लोगों की मौत
बलौदाबाजार जिले के पलारी में 4 फरवरी को हुए सड़क हादसे में पति-पत्नी और 10 महीने के बच्चे समेत 4 लोगों की मौत हो गई थी। हादसा विष्णु पेट्रोल पंप के ठीक सामने हुआ था। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया। जानकारी के मुताबिक, ग्राम कुसमी के रहने वाले पूरन भारद्वाज (26 साल), पत्नी लता भारद्वाज, 10 महीने का बेटा खिलेश और एक अन्य महिला सभी एक ही बाइक पर सवार होकर करीब 11 बजे के आस-पास भरसेला गांव में एक छठी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। जैसे ही बाइक पलारी के विष्णु पेट्रोल पंप के पास पहुंची, वहां से निकल रहे एक पिकअप वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में सभी गंभीर रूप से घायल हो गए।
छठी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे सभी
चारों को पलारी अस्पताल ले जाया गया, जहां पति-पत्नी और बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं एक अन्य महिला को इलाज के लिए बलौदाबाजार जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पलारी थाना प्रभारी पुरुषोत्तम कुर्रे ने बताया कि आरोपी पिकअप चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और गाड़ी जब्त कर ली गई है। चारों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया है। उन्होंने बताया कि पति-पत्नी और अन्य महिला रायपुर में मजदूरी करती थी और पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बलौदाबाजार जिले के भरसेला गांव जा रहे थे।