Bank Holidays: क्या हरियाली तीज पर बैंक रहेंगे बंद? देखें बैंकों की छुट्टियों की पूरी लिस्ट
नई दिल्ली06 अगस्त 2024:: हर महीने की शुरुआत से पहले भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी जाती है। बात करें अगस्त की तो ये महीना कई त्योहारों के साथ है और इसके कारण देश में कई जगह बैंक भी बंद रहने वाले हैं।
आगामी दिनों में भी कई खास अवसर जैसे- 7 अगस्त को हरियाली तीज, 8 अगस्त को तेंदोंग ल्हो रम फात, 13 अगस्त को देशभक्त दिवस, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस और 19 अगस्त को रक्षाबंधन आदि। ऐसे में क्या बैंकों की छुट्टी रहने वाली है? क्या 7 अगस्त, बुधवार को बैंक बंद रहेंगे? क्या हरियाली तीज पर बैंकों की छुट्टी रहती है? आइए जानते हैं।
7 अगस्त, बुधवार को बैंक रहेंगे बंद?
7 अगस्त को हरियाली तीज है। इस दौरान बैंक बंद रहेंगे या नहीं? ये सवाल अगर आपका भी है तो बता दें कि इस दौरान देश भर के बैंक बंद नहीं रहेंगे, लेकिन हरियाणा में बैंकों की छुट्टी रहेगी। देश के अन्य राज्यों में बैंक खुले रहेंगे। ऐसे में अगर आपको बैंक संबंधित काम करना है तो कर सकते हैं, लेकिन अगर हरियाणा क्षेत्र के बैंक से काम है तो वो 7 अगस्त को बंद रहेगा।
8 अगस्त को बैंक बंद रहेगा या नहीं?
8 अगस्त को बैंक बंद है लेकिन पूरे देश में नहीं सिर्फ सिक्किम और गंगटोक में बैंकों की छुट्टी रहेगी। तेंदोंग ल्हो रम फात के अवसर पर यहां के बैंकों की छुट्टी रहेगी।
देशभर में लगातार दो दिन बैंक रहेंगे बंद
देशभर के बैंकों की चौथे शनिवार और रविवार की छुट्टी रहती है। इसलिए 10 अगस्त, शनिवार को देश भर के बैंक बंद हैं। जबकि, 11 अगस्त रविवार को साप्ताहिक छुट्टी के कारण बैंकों की छुट्टी रहेगी। देश के सभी बैंक इस वजह से लगातार दो दिन बंद रहेंगे।
Bank Holidays in August List 2024
- 13 अगस्त, मंगलवार को पैट्रियाट डे के अवसर पर इम्फाल में बैंक बंद रहेंगे।
- 15 अगस्त, गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस है। इस अवसर देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
- 18 अगस्त, रविवार को देशभर के सभी बैंक साप्ताहिक छुट्टियों के कारण बंद रहेंगे।
- 19 अगस्त, सोमवार को रक्षाबंधन के अवसर पर देशभर में कई जगहों पर बैंक बंद रहेंगे।
- 20 अगस्त, मंगलवार को श्री नारायण गुरु जयंती पर कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे।
- 24 अगस्त, शनिवार को चौथे शनिवार के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
- 25 अगस्त, रविवार को देश के सभी बैंक साप्ताहिक छुट्टियों के कारण बंद रहेंगे।
- 26 अगस्त, सोमवार को जन्माष्टमी के अवसर पर देशभर के बैंक बंद रहेंगे।