बेमेतरा। नवागढ़ थाने के बस स्टैंड (Bemetra murder News) में हत्या मामले में पुलिस को सफलता मिली है. बीते 9 मार्च की रात में दो पक्षों में हाथापाई के साथ चाकूबाजी की घटना हुई थी, जिसमें 22 वर्षीय भगऊ यादव (murder in Nawagarh) की मौत हो गई थी. वहीं एक अन्य युवक सदानंद यादव गंभीर रूप से घायल था.
मामले में 24 घंटे के भीतर नवागढ़ पुलिस (Bemetra murder News) ने सफलता पाई है. एक नाबालिग सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है.
वहीं एसपी आई कल्याण एलेसेला (SP Indira Kalyan Elesela) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने बताया कि आपसी रंजिश और नशे के कारण युवक और आरोपियों के बीच हाथापाई हुई थी. जहां आरोपी ने लड़के पर अचानक चाकू से हमला कर दिया.
इस हमले में युवक की मौत हो गई छी, जिसमें 5 आरोपियों को गिरफ्तार (murder in Nawagarh) कर जेल भेजा गया है, जिसमें एक नाबालिग शामिल है. इस वारदात में एक नाबालिग सहित पांच आरोपी शामिल हैं.