छत्तीसगढ़
भोपाल: भीषण सड़क हादसा: 6 की मौत, मजदूरों से भरी पिकअप और ट्रक में जोरदार टक्कर, चार घायल
भोपाल। मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में पिकअप वाहन और ट्रक में हुई टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई। चार अन्य इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। घटना खकनार थाना के देढ़तलाई चौकी क्षेत्र की है।
बताया जा रहा है कि दोपहर दो बजे के करीब दोनों वाहनों में टक्कर हुई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही 6 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। खकनार पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।