छत्तीसगढ़
बिग ब्रेकिंग: सारंगढ़ के इस स्कूल का रहस्यमयी ढंग से स्कूली बच्चियां हो जा रही हैँ बेहोश,स्कूल में भूत? 8 बच्चों की तबीयत बिगड़ी, सांस लेने मे हो रही दिक्क़त! प्रशासनिक अधिकारियों मे मचा हड़कंप… तत्काल छात्राओं को अस्पताल मे कराया गया एडमिट….
सारंगढ़। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में स्थित सारंगढ़ के एक स्कूल में एक साथ आठ बच्चे बीमार हो गए हैं। बच्चों को सांस लेने और सीने दर्द की समस्या आ रही है। सभी को इलाज के लिए सारंगढ़ सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र लाया गया है। बताया जा रहा है कि एक महीने पहले से सभी बच्चों को यह समस्या हो रही है। मामला सारंगढ़ के लेंधरा छोटे मिडिल स्कूल का है।
वहीं इस मामले में स्कूल प्रिंसिपल ने कहा कि, मुझे खुद पता नहीं है कि ऐसा अचानक क्यों हो रहा है। परिजनों का कहना है कि, बच्चों ने बताया कि सीने दर्द हो रहा है, चक्कर आ रहा है और गले को कोई दबा रहा है। यह कह कर बच्चे रो रहे हैं। कई बच्चे बेहोश भी हो गए हैं। एक छात्रा का कहना है कि बाथरूम जाने पर ये समस्या होती है। परिजनों का मानना है कि यह भूत-प्रेत का मामला हो सकता है।