छत्तीसगढ़
बिलासपुर Crime: नकाबपोश युवती मोबाइल दुकान से 2 स्मार्ट फोन लेकर हुई फरार, CCTV में कैद हुई चोरी की घटना
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ की न्यायधानी में आज सुबह-सुबह दो शातिर युवतियों ने मिलकर मोबाइल दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. तिफरा ओवरब्रिज के पास स्थित अजीज मोबाइल दुकान में एक नकाब पोश युवती ने आकर पहले मोबाइल दिखाने को कहा, दुकान मे मौजूद युवती ने दो मोबाइल निकाल कर दिखाए. इसके बाद युवती ने उसे तीसरा अन्य स्मार्ट फोन दिखाने को कहा और जैसे ही दुकानदारमहिला पलटी, चालाक युवती दोनों स्मार्टफोन लेकर अपनी साथी युवती के साथ स्कूटी में फरार हो गई. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.