बिलासपुर: तीन दिन के भीतर युवक से 40 लाख की ठगी:रोज 5 हजार कमाने के लालच में फंसा युवक,शातिरों ने एडवांस में जमा कराए पैसे
बिलासपुर में साइबर ठगों ने रोज घर बैठे 5 हजार रुपए कमाने का लालच देकर युवक से 40 लाख 75 हजार रुपए की ठगी कर ली। साइबर ठगों ने उसे पहले मेक माय ट्रिप में काम करने और कमीशन पाने का लालच दिया। उसे फंसाने के लिए दो-तीन दिन तक उसके अकाउंट में पैसे जमा करते रहे। फिर रेटिंग कम होने का झांसा देकर तीन दिन के भीतर किश्तों में अलग-अलग बैंक अकाउंट में उससे लाखों रुपए जमा करा लिए। पैसे वापस मांगने पर युवक को 32 लाख 60 हजार रुपए जमा करने कहा गया। युवक की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
मंगला के शुभम विहार निवासी देवेंद्र कुमार वस्त्रकार निजी संस्थान में काम करता है। उसने अपनी शिकायत में बताया कि बीते चार फरवरी को उसके मोबाइल पर अनजान नंबर से मैसेज आया, जिसमें उसे घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए बोला गया। साथ ही मेक माय ट्रिप का एजेंट बनने का झांसा दिया गया। युवक मैसेज की डिटेल्स जानकारी लिए बगैर एजेंट बनने के लिए तैयार हो गया। इसके बाद उसके मोबाइल पर एक लिंक भेजा गया। इस लिंक के माध्यम से उसे कंपनी में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए पैसों की मांग की गई। कमाई के लालच में आकर उसने रजिस्ट्रेशन कराया और बताए गए अकाउंट में पैसे जमा कर दिया।
मैसेज कर बताए पैसे कमाने के तरीके
युवक ने रजिस्ट्रेशन कराया, उसके पहले मोबाइल में आश्चि नाम की लड़की ने उसे मैसेज किया और बताया कि उसे ट्रैवलिंग जॉब को कैसे प्रमोट करना है। इस दौरान युवती ने उसे बताया कि 15 मिनट में 600 से एक हजार रुपए और एक दिन से 600 से 5 हजार रुपए कैसे कमा सकता है। युवती ने बताया कि मेक माय ट्रिप एजेंसी में कैसे काम करना है। कंपनी में रजिस्ट्रेशन कराने के बाद उसे पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी गई। साथ ही बताया कि एक दिन में 60 ऑर्डर पूरा करना होगा और होटलों को रेटिंग देना पड़ेगा। इससे उसे कमीशन के साथ ऊपरी कमाई भी होगी।
दो-तीन तक मिले 500 से 18 हजार रुपए
जालसाजों ने शुरुआत में उसे दो-तीन तक 500 से 6 हजार और 18 हजार रुपए तक फायदा दिलाया और उसके अकाउंट में पैसे जमा कर दिया। ताकि, युवक लालच में आकर फंस जाए। जैसे ही उसके अकाउंट में पैसे जमा हुए, युवक उनके भरोसे में आ गया। इस दौरान उसे एक वाट्सऐप ग्रुप में जोड़ा गया, जिसमें 20 सदस्य जुड़े थे और सभी सदस्य अपनी रोज की कमाई बताते थे। ताकि, नए सदस्य लालच में आकर फंस जाए।
तीन दिन में जमा कराए 40 लाख 75 हजार रुपए
जब युवक ने पैसे कमाने के लालच में काम शुरू किया। इसके तीसरे-चौथे दिन बाद उसके रेटिंग को माइनस में कर दिया गया। युवक को माइनस रेटिंग के लिए पैसा जमा करने कहा गया, ताकि वह प्लस में आएगा तो उसकी कमाई होगी। इस तरह से महज तीन दिन के भीतर युवक से किश्तों में अलग-अलग बैंक अकाउंट में 40 लाख 75 हजार रुपए जमा करा लिया गया। इस दौरान उसे रेटिंग प्लस में आने पर पूरा पैसा वापस उसके अकाउंट में जमा करने का झांसा दिया गया।
32 लाख रुपए और जमा करने बनाया दबाव
तीन दिन के भीतर युवक से 40 लाख 75 हजार रुपए जमा कराने के बाद जालसाजों ने उसे रेटिंग बढ़ाने और पैसे कमाने के लिए 32 लाख 62 हजार 430 रुपए और जमा करने के लिए बोलने लगे। इसके बाद युवक को ठगी का अहसास हुआ। फिर उसने मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने में की, जिस पर पुलिस ने मामले में धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।