छत्तीसगढ़

बिलासपुर IG ने पुलिस अधीक्षकों की ली समीक्षा बैठक, पुलिसिंग में कसावट लाने के दिए निर्देश, बेहतर काम करने वालों को किया सम्मानित

बिलासपुर. पुलिस रेंज मुख्यालय बिलासपुर के सभागृह में गुरुवार को बिलासपुर IG बंद्री नारायण मीणा ने समीक्षा बैठक ली. जिसमे रेंज के सभी 8 जिले बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर-चाम्पा, रायगढ़, मुंगेली, सक्ति, सारंगगढ़-बिलाईगढ़ और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के पुलिस अधीक्षक उपस्थित रहे.

बैठक में IG ने पुलिसिंग में कसावट, आरोपियों की गिरफ्तारी कर अपराधों पर निकल, अपराधियों में डर का माहौल, विवेचना में गंभीरता, असामाजिक तत्व, जुआ-सट्टा, NDPS और आर्म्स एक्ट पर प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इस दौरान IG ने रेंज के हर जिलों से उत्कृष्ट कार्य करने वाले 18 अधिकारी/कर्मचारी को सम्मानित भी किया.

आईजी मीणा और कोरबा SP उदय किरण ने कोरबा जिले से कटघोरा थाना प्रभारी निरीक्षक अश्वनी राठौर और आरक्षक ओम प्रकाश निराला को बेहतर पुलिसिंग के लिए प्रशस्ती पत्र देकर आगे भी अच्छी पुलिसिंग कार्य करने की बधाई और उज्वल भविष्य कामना की.

The Alarm 24
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button