बिलासपुर। जंगल में जुआ खेल रहे जुआरियों पर कोटा पुलिस ने रेड मारी। इसमें 7 जुआरियों को घेराबंदी करके पकड़ा है। इसमें जिला बदर हरीश उर्फ गोलू सिंह भी गिरफ्तार किया गया। उसके पास से देसी कट्टा जब्त किया।
मिली जानकारी के अनुसार कोटा पुलिस ने ग्राम करपीहा के जंगल में जुआ खेल रहे व्यक्तियों पर रेड मारी। पुलिस ने घेराबंदी करके 7 जुआरियों को पकड़ा है। इसमें जिला बदर हरीश उर्फ गोलू सिंह पिता स्वर्ग या सुभाष सिंह ठाकुर उम्र 50 वर्ष पता पुरानीबस्ती कोटा थाना कोटा जिला बिलासपुर, विजय बंजारे पिता आजू राम बंजारे उम्र 30 साल पता ग्राम लमकेना थाना कोटा, संजू मेहर पिता द्वारका प्रसाद मेहर उम्र 34 वर्ष पता लोरमी थाना लोरमी जिला मुंगेली, रोशन पाटले पिता दवाद उम्र 23 वर्ष पता अखबार थाना लोरमी जिला मुंगेली, हेमंत रातरे पिता विमल उम्र 24 वर्ष पता विचारपुर थाना लालपुर जिला मुंगेली, मुकेश चंद्राकर पिता रामलाल चंद्राकर उम्र 42 वर्ष पता कोडापुरी थाना कुंडा जिला कबीरधाम, नारायण महरा पिता चन्द्र राम उम्र 42 वर्ष पता डबरा पारा रतनपुर थाना रतनपुर जिला बिलासपुर को गिरफ्तार किया।
इनके कब्जे से 91 हजार 720 रुपए, 10 बाइक, 1 कार, 7 मोबाइल फोन जब्त किया। इसके साथ ही तलाशी के दौरान जिला बदर गोलू ठाकुर के कब्जे से 1 देशी कट्टा को जब्त किया। उसके विरुद्ध आर्म्स एक्ट व छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम की धारा 14, 15 के अंतर्गत कार्रवाई की गई है।