छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ की 11 सीटों में से 9 पर BJP आगे..देखें अबतक के रुझान

रायपुर। छत्तीसगढ़ की 11 सीटों पर मतगणना शुरू हो चुकी है, गिनती में शुरुवाती रुझान सामने आने लगे हैं।जिसके मुताबिक छत्तीसगढ़ की कुल 11 सीटों में से 9 पर बीजेपी के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं तो वहीं कांग्रेस 2 सीटों पर आगे है।

जिसमें रायगढ़ से राधेश्याम राठिया,दुर्ग से भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल और राजनांदगांव में भूपेश बघेल आगे चल रहे हैं।रायपुर से बृजमोहन अग्रवाल आगे चल रहे हैं। बिलासपुर लोकसभा प्रत्याशी तोखन साहू जीत को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि आज मंगलवार है और सब तरफ भाजपा के लिए मंगल ही मंगल होगा।

कोरबा लोकसभा के मरवाही विधानसभा में दूसरे राउंड में बीजेपी की सरोज पांडेय आगे है। भाजपा की सरोज पांडेय 3495, कांग्रेस की ज्योत्सना महंत 4882 मिले हैं। कांग्रेस 706 वोट से आगे हैं।

छत्तीसगढ़ में कुल 11 सीटों पर रुझान आया है, जिसमें से 9 पर भाजपा और दो पर कांग्रेस आगे है। छत्तीसगढ़ में अब तक बस्तर, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, दुर्ग में बीजेपी आगे हैं, कांकेर में कांग्रेस को बढ़त है।सुबह 8 बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती हुई इसके बाद ईवीएम से मतों की गिनती शुरू हो चुकी है।डाक मतपत्रों को ईवीएम के आंकड़े के बाद ही जोड़ा जाएगा।

छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर जानें कौन आगे

लोकसभा सीट – पार्टी उम्मीदवार – लीड
1. रायपुर – भाजपा उम्मीदवार बृजमोहन अग्रवाल – 23262
2. राजनंदगांव – कांग्रेस उम्मीदवार भूपेश बघेल – 44069
3. सरगुजा – भाजपा उम्मीदवार चिंतामणि महाराज – 48014
4. रायगढ़ – भाजपा उम्मीदवार राधेश्याम रथिया – 76084
5. महासमुंद – भाजपा उम्मीदवार रूम कुमारी चौधरी – 41437
6. कोरबा – कांग्रेस से ज्योत्सना चरणदास महंत – 35667
7. कांकेर – भाजपा उम्मीदवार भोजराज नग – 33528
8. जांजगीर चांपा – भाजपा से कमलेश जांगडे – 27730
9. दुर्ग – भाजपा से विजय बघेल – 29.47
10. बिलासपुर – भाजपा से तोखन साहू – 21232
11. बस्तर – भाजपा से महेश कश्यप – 26492

The Alarm 24
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button