छत्तीसगढ़

CG सूरजपुर में BJP नेता गिरफ्तार: BJYM के मंडल अध्यक्ष पर हमला, भाजपा नेता सहित 2 आरोपियों की गिरफ्तारी, कई वारदातों को दे चुके हैं अंजाम

सूरजपुर। 2 दिन पूर्व हुए भाजपा के युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष पर हमले के आरोप में पुलिस ने कार्रवाई की. भाजपा नेता सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बीते मंगलवार को किसान आक्रोश रैली से वापस आ रहे युवा मोर्चा के भैयाथान मंडल अध्यक्ष अमन प्रताप सिंह पर हमला हुआ था. कुछ अज्ञात लोगों ने केवटाली जंगल के पास हमला कर दिया था, जिसके बाद भाजपा ने इस हमले को राजनीतिक रंग देते हुए प्रदेश सरकार को जमकर कोसा था. जगह जगह मंडलों में गृह मंत्री का पुतला दहन भी किया था, लेकिन अब इस मामले में BJP नेता की गिरफ्तारी से नया मोड़ आ गया है.

वहीं पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो आरोपी को बिलासपुर से और एक को चिरमिरी से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने बताया कि डोमनहील चिरमिरी निवासी रोहित सिंह और उसके साथियों के द्वारा रास्ता रोककर भाजयुमो के मण्डल अध्यक्ष अमन प्रताप सिंह और उसके साथियों को जान से मारने की धमकी दी थी. साथ ही रॉड से प्राणघातक हमला किया था.

मामले में अखण्ड प्रताप सिंह की रिपोर्ट पर थाना भटगांव में धारा 341, 147, 148, 149, 294, 506, 307,115 एवं 120बी भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज रामगोपाल गर्ग ने इस मामले में संलिप्त आरोपियों की पतासाजी कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के नेतृत्व में 3 तीन एसडीओपी सहित 5 थाना-चौकी की पुलिस टीम गठित की गई.

पुलिस की टीमों ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उनके रहने के संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दी गई. नई तकनीक की मदद से आरोपी संजय अग्रवाल , चंद्रप्रकाश शर्मा सहित आफताब खान उर्फ गोलू को दबिश देकर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है.

मामले में अन्य आरोपी अभी फरार फरार हैं, जिनकी जल्द गिरफ्तारी का दावा भी पुलिस कर रही है. भाजपा नेता आरोपी संजय अग्रवाल और आरोपी चंद्रप्रकाश शर्मा पहले से आदतन अपराधी हैं, जिनके विरूद्ध जिला कोरिया के विभिन्न थानों में बलवा, मारपीट, धोखाधड़ी के डेढ दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिसका प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन भी है.

The Alarm 24
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button