रायपुर: विधानसभा घेराव के लिए बीजेपी तैयार, 1 लाख लोग होंगे शामिल, थ्री लेयर में होगी सुरक्षा
रायपुर. पीएम आवास के मुद्दे को लेकर बीजेपी बुधवार को विधानसभा का घेराव करने वाली है. इस संबंध में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा घेराव में 1 लाख से ज्यादा लोग उपस्थित रहेंगे. जिसमें 75% हितग्राही शामिल होंगे. ये वे हितग्राही होंगे जो पीएम आवास योजना के लाभ से वंछित रह गए हैं.
साव ने कहा कि मुख्यमंत्री ने इस योजना का लाभ देने सिर्फ इसलिए मना किया क्योंकि योजना में ‘प्रधानमंत्री’ शब्द लिखा है. सर्वे 2011 और 2016 में छूट हुए नाम को मिलाकर नई सूची बनी हुई है. फिर भी लोगों के बीच भ्रम पैदा कर नया सर्वे की बात कह रहे हैं. प्रशासन जो भी कर ले लेकिन हितग्राही के अधिकार के लिए घेराव करेंगे.
नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि सरकार के पास अधिवेशन में खर्च करने के लिए करोड़ो रुपये हैं. लेकिन गरीबों को आवास देने के लिए पैसा नही है. प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में विधानसभा के लिए पिरदा चौक से कूच करेंगे.
3 लेयर में रहेगी सुरक्षा व्यवस्था
घेराव के दौरान पिरदा चौक से विधानसभा तक 3 लेयर में बेरिकेडिंग की जा रही है. सड़को में गड्ढे कर बांस और बल्ली लगाए जा रहे हैं. 1.5 किलोमीटर के दायरे में भारी पुलिस बल की तैनाती रहेगी.