देश
BJP के नवीन जिंदल 8346 वोटों से आगे…AAP के सुशील गुुप्ता पीछे

नई दिल्ली। देश में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आज आ रहे नतीजों पर सबकी नजरें टिकी हैं.यहां हरियाणा की हॉट सीट की बात करें तो कुरुक्षेत्र सीट का मुकाबला बेहद रोमांचक है. इस सीट को मशहूर उद्योगपति और BJP उम्मीदवार नवीन जिंदल ने ‘हॉट’ बना दिया है. उनका मुकाबला आम आदमी पार्टी के सुशील गुप्ता से है।
BJP उम्मीदवार नवीन जिंदल को 208096 और आम आदमी पार्टी के सुशील गुप्ता को 199750 वोट मिले हैं। यहां बीजेपी 8346 वोट से आगे चल रही है।