बिलासपुर। शादी का झांसा देकर नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. BJP पार्षद के भतीजे ने दुष्कर्म किया है. आरोपी युवक ने छात्रा को प्यार में फंसाकर शादी का झांसा दिया. 4 साल तक दुष्कर्म करता रहा और फिर शादी से मुकर गया.
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी अफताब मोहम्मद को गिरफ्तार किया है. पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का है.
बता दें, कि 4 मार्च की रात हाईवे पेट्रोलिंग की टीम ग्राम भरारी के पास घूम रही थी, तो एक लड़की रोते-बिलखती दिखी. पुलिस ने पूछताछ की, तो पता चला कि रतनपुर के करैहापारा निवासी आफताब मोहम्मद उसे घुमाने के लिए खूंटाघाट लेकर गया. जबरदस्ती दुष्कर्म कर रास्ते में छोड़कर भाग गया.
दरअसल, लड़की जब स्कूल में पढ़ती थी, तब 4 साल पहले उसकी पहचान आफताब से हुई थी. आरोपी ने उससे प्यार का इजहार कर शादी का झांसा दिया, फिर घुमाने ले जाने के बहाने उससे रेप किया.
बदनामी के डर से लड़की ने किसी को ये बात नहीं बताई, जिसका फायदा उठाकर आरोपी उससे दुष्कर्म करता रहा. इस बीच युवक की शादी कहीं और तय हो गई थी, जिसे लेकर उनके बीच बहस हुई, तो 4 मार्च को वह उसे खूंटाघाट घुमाने ले गया. जहां रेप करने के बाद लड़की को पिटाई कर रास्ते में छोड़कर भाग गया. लड़की की रिपोर्ट पर रतनपुर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और कार्रवाई कर रही है.