छत्तीसगढ़
Breaking jashpur फुटबॉल खेलते खेलते जमीन पर गिरा और देखते ही देखते हो गयी मौत ,इस घटना से सब के सब हैरान ,पढिये पूरी खबर
जशपुर:फुटबॉल खेलते खेलते अचानक मुँह के बल जमीन पर गिरा और थोड़ी ही देर में उसकी मौत हो गई । मामला तपकरा थाना क्षेत्र के सूँडरू ग्राम का है । शरीर से हट्टा कट्टा और तन्दरुस्त बगीचा विकासखण्ड का हरिशंकर पुजार (35)अपना ससुराल सूँडरू आया था । सुबह से दोपहर तक खेत मे काम करने के बाद शाम 4 बजे खेल मैदान में साथियों के साथ वह फुटबाल खेलने लगा ।कुछ देर तक वह ठीक ठाक रहा लेकिन अचानक वह दौड़ते दौड़ते जमीन पर मुँह के बल गिर गया और बेहोश हो गया। बेहोशी की हालत में उसे शाम 6 बजे तपकरा हॉस्पिटल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हरिशंकर की मौत किस वजह से हुई यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा । लेकिन इस घटना से सभी भौचक्के है क्योंकि मृतक को किसी तरह की कोई बीमारी नहीं थी । बहरहाल शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है