छत्तीसगढ़

BREAKING: विश्व भूषण हरिचंदन छत्तीसगढ़ के राज्यपाल नियुक्त, रमेश बैस को मिली महाराष्ट्र की जिम्मेदारी…

लेफ्टिनेंट जनरल कैवल्य त्रिविक्रम परनाइक अरुणाचल प्रदेश के नये राज्यपाल यूपी विधानसभा परिषद के सदस्य लक्ष्मण प्रसाद आचार्य सिक्किम के राज्यपाल तमिलनाडु BJP के पूर्व अध्यक्ष सीपी राधाकृष्णन अब झारखंड के राज्यपाल BJP वर्किंग कमेटी के सदस्य गुलाब चंद कटारिया असम के नये राज्यपाल BJP नेता शिव प्रताप शुक्ला अब हिमाचल प्रदेश के नये राज्यपाल अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल रिटायर्ड ब्रिगेडियर डॉ. बी.डी. मिश्रा अब लद्दाख के उप-राज्यपाल सुप्रीम कोर्ट से रिटायर्ड जस्टिस एस अब्दुल नजीर आंध्र प्रदेश के नये राज्यपाल मणिपुर के राज्यपाल एलए गणेशन अब नगालैंड के नये राज्यपाल बिहार के राज्यपाल फागू चौहान मेघालय के नये राज्यपाल हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर बिहार के राज्यपाल आंध्रप्रदेश के राज्यपाल बिस्वा भूषण हरिचंदन अब छत्तीसगढ़ के नये राज्यपाल छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके मणिपुर के नये राज्यपाल

नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने रविवार को 13 राज्यों के राज्यपालों की एक साथ नियुक्ति की. भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता विश्व भूषण हरिचंदन को छत्तीसगढ़ का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. वहीं भगत सिंह कोश्यारी का इस्तीफा मंजूर करते हुए उनके स्थान पर रमेश बैस को महाराष्ट्र का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने महाराष्ट्र के राज्यपाल के रूप में भगत सिंह कोश्यारी और लद्दाख के उपराज्यपाल के रूप में राधा कृष्णन माथुर के इस्तीफा स्वीकार करने के साथ रविवार को नई नियुक्ति की है. झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस को महाराष्ट्र का राज्यपाल, आंध्र प्रदेश के राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन को छत्तीसगढ़ का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.

वहीं अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल के तौर पर लेफ्टिनेंट जनरल कैवल्य त्रिविक्रम परनाइक (सेवानिवृत्त), सिक्किम के राज्यपाल के रूप में लक्ष्मण प्रसाद आचार्य, झारखंड का राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, हिमाचल प्रदेश का राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल, असम के राज्यपाल के रूप में गुलाब चंद कटारिया, आंध्र प्रदेश के राज्यपाल के रूप में न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) एस अब्दुल नज़ीर नियुक्त किया गया है.

इनके अलावा अनुसुईया उइके को मणिपुर, एल. गणेशन को नागालैंड, फागू चौहान को मेघालय, राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को बिहार का राज्यपाल और ब्रिगेडियर (रिटायर्ड) बीडी मिश्रा को लद्दाख का उपराज्यपाल नियुक्त किया गया है.

कौन हैं विश्व भूषण हरिचंदन

छत्तीसगढ़ में अनुसूईया उइके की जगह राज्यपाल नियुक्त किए गए विश्व भूषण हरिचंदन ने अपना राजनीतिक करियर 1971 में शुरू किया था. जनसंघ से जुड़े हरिचंदन वर्ष 1977 में जनता पार्टी के गठन के पहले तक आंध्र प्रदेश में जनसंघ के महाचिव रहे थे. इसके अलावा वह संघ के राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य भी रह चुके हैं. हरिचंदन बतौर आंध्र बीजेपी अध्यक्ष 1980 से 1988 तक बने रहे. वर्ष 2004 में आंध्र प्रदेश की बीजेडी और बीजेपी गठबंधन सरकार में कैबिनेट मंत्री की भी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.

The Alarm 24
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button