देश

Budget 2023 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कल पेश करेंगी बजट, जानिए कब और कहां देख सकते हैं भाषण…

Budget 2023: नई दिल्ली. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कल यानि एक फरवरी को वित्त वर्ष 2023-24 का आम बजट पेश करेंगी. यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी फुल बजट है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कल अपने घर 15 सफदरजंग से सुबह 9 बजे नॉर्थ ब्लॉक अपने दफ्तर वित्त मंत्रालय पहुंचेगी. उसके बाद राष्ट्रपति भवन के लिए निकलेंगी. वहां वित्त मंत्री राष्ट्रपति से बजट पेश करने की अनुमति लेंगी. उसके बाद वित्त मंत्री सांसद भवन पहुंचेगी.

10 बजे संसद भवन में कैबिनेट मीटिंग में बजट को मंजूरी दी जाएगी. उसके बाद वित्त मंत्री सीतारमण की बजट स्पीच सुबह 11 बजे शुरू होगी. संसद टीवी और दूरदर्शन पर इसका सीधा प्रसारण देखा जा सकता है. साथ ही सभी न्यूज चैनल भी इसका सीधा प्रसारण करेंगे. 3 बजे वित्त मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी. वित्त मंत्री का भाषण एक से दो घंटे का हो सकता है. बजट भाषण पूरा होने के बाद इससे जुड़े दस्तावेज यूनियन बजट मोबाइल ऐप पर उपलब्ध होगा. इनमें एनुअल फाइनेंशियल स्टेटमेंट, डिमांड ऑफ ग्रांट्स, फाइनेंस बिल आदि शामिल होते हैं. एनुअल फाइनेंशियल स्टेटमेंट को ही बजट कहा जाता है.

एग्रीकल्चर सेक्टर के लिए कई खास प्लान

इस बार के बजट में एग्रीकल्चर सेक्टर के लिए सरकार कई खास प्लान बना रही है. किसानों की इनकम को दोगुना करने के लिए इस बार के बजट में खास ऐलान हो सकते हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कृषि और संबद्ध गतिविधियों के क्षेत्र को देश के समग्र विकास व खाद्य सुरक्षा में महत्वपूर्ण योगदान देने में सक्षम बनाया है. इसके अलावा हाल के वर्षों में देश कृषि उत्पादों के निर्यातक के रूप में उभरा है. इसका निर्यात 2021-22 में 50.2 बिलियन अमेरिकी डॉलर के रिकॉर्ड को छू गया है.

 

The Alarm 24
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button