मध्य प्रदेश: महाकाल की नगरी में बदमाशी बर्दाश्त नहीं: पुलिस ने हफ्ता वसूली और मारपीट करने वाले बदमाशों का निकाला जुलूस, कोर्ट में पेश कर भेजा जेल
उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन (Ujjain) में हफ्ता वसूली और मारपीट करने वाले बदमाशों का पुलिस ने जुलूस (Procession) निकालकर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। आरोपियों ने महाकाल थाना अंतर्गत बेगमबाग क्षेत्र में वारदात को अंजाम दिया था।
दरअसल, इन दिनों अपराधियों के खिलाफ उज्जैन पुलिस प्रशासन सख्त नजर आ रहा है। बुधवार को उज्जैन की महाकाल पुलिस ने 4 बदमाशों का जुलूस निकाला। और उन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भिजवाया। थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि इन बदमाशों पर हफ्ता वसूली व मारपीट जैसे अपराध दर्ज है। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
बता दें कि लोगों में डर को खत्म करने के लिए पुलिस ने जहां बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया था, उसी बेगम बाग क्षेत्र में जुलूस निकाला। पुलिस उन्हें हथकड़ी लगाकर वहां ले गई और घूमाया।