छत्तीसगढ़

CG बलौदाबाजार-भाटापारा: गड़ा धन पाने के लिए महिला की हत्या, सरपंच समेत चार आरोपी गिरफ्तार….

बलौदाबाजार-भाटापारा। गिधौरी थाना क्षेत्र के ग्राम में टुंडरा में अज्ञात महिला के शव की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। अंधविश्वास के चक्कर में गांव के सरपंच से मिलकर महिला की हत्या करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है आरोपियों ने अंधविश्वास में आकर बुजुर्ग महिला से मटिया नामक प्रेत की मांग की थी। आरोपी के अनुसार बुजुर्ग महिला के मना करने पर तार में महिला के हाथ पांव बांध पानी मे फेंक हत्या कर दी थी। घटना की गिधौरी थाना क्षेत्र की है।

मिली जानकारी के अनुसार गिधौरी थाना क्षेत्र के ग्राम टूंडरा में लगभग 70 से 75 वर्षीय महिला का शव गांव के रोड किनारे पत्थर खदान में भरे पानी में तैर रहा था। जिस पर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की जानकारी मिलने पर हत्या का अपराध दर्ज कर जांच किया जा रहा था। इसी बीच पुलिस को जानकारी मिली कि अंधविश्वास में आकर जल्दी पैसे कमाने के लालच में जमीन में गड़ा धन निकालने के लिए ललित श्रीवास्तव को ग्राम भवरीद में रहने वाली मृतिका के पास मटिया प्रेत होने की जानकारी मिली। तब उसने गांव के सरपंच कमल सिंह से संपर्क कर गड़े धन का लालच देकर उसे अपनी योजना में शामिल किया, और देवमती विश्वकर्मा पति स्वर्गीय सुखीराम विश्वकर्मा निवासी ग्राम भवरीद थाना कसडोल से संपर्क किया। जिस पर मृतिका ने मटिया नहीं देने की बात कही। जिस पर आरोपियों द्वारा लालच में आकर योजनाबद्ध तरीके से 24 सितंबर 2022 को अपने साथियों के साथ स्विफ्ट गाड़ी में भवरीद गांव पहुँचे। वहां सरपंच के माध्यम से देवमती विश्वकर्मा को गांव के बाहर बुलाया और अपने साथ में स्विफ्ट गाड़ी में बैठा कर कह निर्माणाधिन मिनी स्टेडियम ले गए।

मिनी स्टेडियम के कमरे में रखकर देव मती विश्वकर्मा को मटिया प्रेत देने का लालच दिया। पर नहीं मानने पर उसे डरा धमकाकर मनाने का प्रयास भी किया। पर महिला नहीं मानी, जिससे ललित श्रीवास को लगा की यदि मृतिका को छोड़ दिया जाएगा तो वह वापस घर जाकर अपहरण का अपराध दर्ज करवा देगी। जिस पर उसने भवरीद के सरपंच कमल सिंह से फोन पर राय ली। जिस पर कमल सिंह ने उसे मार कर फेंक देने का राय दिया। सरपंच की राय पर ललित श्रीवास अपने साथियों के साथ मिलकर मृतिका के हाथ- पांव व गला इलेक्ट्रॉनिक तार से बांधकर ग्राम कुम्हारी थाना गिधौरी में रोड़ के किनारे पत्थर खदान में भरे पानी मे पत्थर बांधकर जान से मारने की नियत से फेंक दिए, जिससे महिला की मौत हो गई।

पुलिस ने एक स्विफ्ट कार,1 मोटरसाइकिल, जप्त कर प्रकरण में शामिल आरोपी ललित श्रीवास 25 वर्ष, करण दास मानिकपुरी 21 वर्ष,प्रवीण साहू 23 वर्ष,कमल सिंह पवार 42 वर्ष, सभी निवासी थाना कसडोल क्षेत्र अंतर्गत को गिरफ्तार किया है।

The Alarm 24
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button