छत्तीसगढ़

CG BIG BREAKING: अब 25 जून तक बंद रहेंगे स्कूल,बढ़ा दी गई स्कूलों की छुट्टियां…. शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने किया बड़ा ऐलान

Raipur. रायपुर। छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी को देखते हुए शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल Brijmohan Agarwal ने राज्य के सभी स्कूलों में 25 जून तक अवकाश की घोषणा की है। अब राज्य के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल 25 जून तक बंद रहेंगे और 26 जून से खुलेंगे। बृजमोहन अग्रवाल का कहना है कि, छत्तीसगढ़ में गर्मी और हीटवेव के कारण ये फैसला लिया गया है। प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में गर्मी अपने पीक पर है। ज्यादातर लोग गर्म होते मौसम से परेशान हैं।

लू और धूप से आम लोगों को दिक्कत हो रही है। बच्चों को गर्मी में होने वाली परेशानी को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। अभिभावकों में भी बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर चिंता बनी हुई है। श्री अग्रवाल ने बताया कि, बड़ी संख्या में अभिभावकों का ग्रीष्मकालीन अवकाश बढ़ाने के निवेदन आ रहे थे। जिसके चलते सरकार ने ग्रीष्मकालीन अवकाश को 26 जून तक बढ़ाने का फैसला लिया है। जिसके लिए संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

 

बृजमोहन अग्रवाल समेत कई सांसदों की चल रही बड़ी बैठक

प्रदेश भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में लोकसभा एवं राज्यसभा सांसदों के साथ बिहार सरकार में कैबिनेट मंत्री एवं प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन Nitin Nabin, प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, संगठन महामंत्री पवन साय ने आज एक बड़ी बैठक ली है। इस बैठक में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह, रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया, बस्तर सांसद महेश, राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय, महासमुंद सांसद रूप कुमारी, जांजगीर चांपा कमलेश जांगडे, कांकेर सांसद भोजराजनाग शामिल हुए है।

लोकसभा में जीत हासिल करने के बाद पहली बैठक में पहुंचे बीजेपी नेताओं ने पार्टी के आगामी कैलेंडर वर्क पर भी चर्चा की. बैठक में पार्टी ने छत्तीसगढ़ में चल रही विकास योजनाओं पर भी चर्ची की. विधानसभा और लोकसभा चुनाव के दौरान लंबे वक्त तक आचार संहिता लागू रही. आचार संहिता लागू करने के चलते विकास योजनाओं का काम बंद रहा. आचार संहिता खत्म होने के बाद चल रहे विकास योजनाओं पर भी पार्टी ने चर्चा की. योजनाओं का लाभ जनता को सही तरीके से मिले इसको लेकर भी बैठक में चर्चा की।

साय सरकार के बने छह महीने हो चुके हैं. पार्टी ने मोदी की गारंटी साय सरकार के जनता के साथ किए वादों पर भी चर्ची की. विधानसभा और लोकसभा चुनाव के दौरान मोदी की गांरटी छत्तीसगढ़ में जीत का बड़ा कारण रही थी. महतारी वंदन से लेकर आयुष्मान भारत कार्ड तक चुनावों में बड़ा मुद्दा बना. विधानसभा और लोकसभा चुनाव में बीजेपी को इसका फायदा भी मिला. पार्टी चाहती है कि जनता से किए वादे पूरे हों और सरकार को लेकर जनता के बीच अच्छा मैसेज जाए।

 

The Alarm 24
4
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button