छत्तीसगढ़
CG BREAKING: राजघराना होटल में लगी आग, दूर तक दिखी लपटें,मकल की 2 गाड़ी मौके पर आग बुझाने में जुटी
रायपुर. राजधानी के पंडरी स्थित होटल राजघराना होटल में आग लग गई है. होटल के चौथे माले पर आग लगी है. दमकल की 2 गाड़ी मौके पर आग बुझाने में जुटी हुई हैं. वहीं दमकल और पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. पूरा मामला पंडरी थाना क्षेत्र का है.