छत्तीसगढ़
विदेश में CG गरियाबंद के महुआ फूल की डिमांड: पिछले साल गोवा, लंदन में बिका था 180 क्विंटल महुआ फूल, महिला समूह तैयार कर रहे फूड ग्रेड महुआ
गरियाबंद. देवभोग वन धन विकास केंद्र में महिला समूह फूड ग्रेड महुआ तैयार कर रहे हैं, जिसकी मांग विदेशों तक है. पिछले साल यहां का महुआ फूल 116 रुपए प्रति किलो की दर पर गोवा व लंदन में 180 क्विंटल बिका था.
ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित वन धन विकास केंद्र सीएम भूपेश बघेल की महत्वपूर्ण योजना में से एक है. इस केंद्र में महुआ फूल प्रसंस्कृत होने वाले वनोपजों में से महत्वपूर्ण है. पहली बार देवभोग वन धन विकास केंद्र में महिला समूह महुआ फूल प्रोसेस कर फूड ग्रेडिंग महुआ फूल तैयार कर रही है. केंद्र में काम देख रहे प्रभारी प्रबंन्धक देवेन्द्र बेहेरा ने बताया कि वन धन केंद्र में सवेरा महिला सहायता समूह प्रोसिंग से लेकर पेकिंग का काम कर रही है. इन्हें प्रति क्विंटल 42 रुपए का आय होगा.