छत्तीसगढ़
CG NEWS: भेजरीपदर विवाद को लेकर BJP ने 6 सदस्यीय समिति का किया गठन, जानिए कौन-कौन करेगा जांच…
रायपुर. बस्तर के भेजरीपदर में हुए विवाद को लेकर भाजपा ने 6 सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने इस समिति का गठन किया है. समिति के सदस्य संबंधित स्थानों का दौरा कर पार्टी को रिपोर्ट सौंपेंगे. पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अजजा दिनेश कश्यप समेत 6 लोग जांच कर सौंपेंगे अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे.
बता दें कि, 19 मार्च की रात को भेजरीपदर गांव की मतांतरित हो चुकी महिला माते बेको की मृत्यु हो गई थी. स्वजन गांव में स्थित शमशान में महिला के शव को दफनाने जाने लगे तो गांव के आदिवासी ग्रामीणों ने उनका रास्ता रोका और शव दफनाने को लेकर विरोध जताया था.