छत्तीसगढ़
CG NEWS : सेंट्रल जेल में कैदी की मौत, हत्या मामले में काट रहा था आजीवन कारावास की सजा
सरगुजा. सेंट्रल जेल अंबिकापुर में कैदी की मौत का मामला सामने आया है. दरअसल अचानक तबीयत बिगड़ने से कैदी को अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टर ने कैदी को मृत घोषित कर दिया.
मृतक कैदी का नाम रामविलास था, जो हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था. कैदी चलगली गोवर्धनपुर का रहने वाला था. मृतक कैदी की मौत संभवतः हार्टअटैक आने से होना बताया जा रहा है. वहीं मृतक कैदी बीपी का भी मरीज था. अब पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण सामने आ पाएगा.