Uncategorized

CG Nikay Or Panchayat Chunav 2024: प्रदेश में एक साथ निकाय व पंचायत चुनाव के मामले पर पीसीसी चीफ का बड़ा बयान, बीजेपी पर निशाना साधते हुए की ये बातें

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी है। कहा जा रहा है कि साल के अंत तक यहां निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है। वहीं, अब डिप्टी सीएम अरुण साव द्वारा दिए गए बयान से छत्तीसगढ़ में हलचल मच गई है। दरअसल, अरुण साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में निकाय और पंचायत चुनाव एक साथ कराए जा सकते हैं।वहीं, अब इस मामले में PCC चीफ दीपक बैज का बयान सामने आया है।

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि, हम सभी प्रक्रिया से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। BJP चुनाव में जाने से डरी हुई है। BJP मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ना चाहती है। दरअसल, डिप्टी सीएम अरुण साव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि देश में वन नेशन-वन इलेक्शन की चर्चा हो रही है। छत्तीसगढ़ सरकार भी इसी दिशा में सोच रही है।

डिप्टी सीएम ने कहा कि, निकाय-पंचायती चुनाव एक साथ कराए जाने को लेकर सुझाव मांगे गए हैं। राज्य सरकार ने एक कमेटी का भी गठन किया है, जो सुझावों पर विचार करके तय करेगी। निकाय व पंचायती नियमों का भी अध्ययन करेंगे, जिसके बाद समिति की​ रिपोर्ट पर सरकार निर्णय करेगी।

The Alarm 24
0
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button