छत्तीसगढ़
CG WEATHER UPDATE : मौसम ने ली करवट, फिर बरसे बदरा, विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, जानिए किन हिस्सों में होगी बारिश ?
रायपुर. प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है. प्रदेश के कई हिस्सों में शनिवार सुबह से बारिश हो रही है. जिसके बाद मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जिसमें आने वाले कुछ दिनों तक राज्य के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग के अनुसार बालोद, बलौदाबाजार, बेमेतरा, बिलासपुर, धमतरी, दुर्ग, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा, कबीरधाम, कांकेर, कोंडागांव, महासमुंद, मुंगेली, नारायणपुर, रायगढ़, रायपुर, राजनांदगांव में अलग-अलग स्थानों पर मध्यम गरज के साथ बारिश होने के आसार हैं.
बता दें कि राजधानी समेत प्रदेश के कई इलाकों में शुरुआती बारिश होने बाद थम गई थी. जिसके बाद अब बीते 1-2 दिनों से फिर बरसात होने लगी है. लिहाजा विभाग ने आगामी कुछ दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है.