रायपुर: चेटीचण्ड्र महोत्सव पर नगर निगम और नगर पालिका क्षेत्रों में रहेगा अवकाश, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की घोषणा
रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजधानी रायपुर स्थित शदाणी दरबार तीर्थ में आयोजित संत राजाराम साहिब के 63वें वर्सी महोत्सव में शामिल हुए. इस अवसर पर मुख्यमंत्री बघेल ने चेटीचण्ड्र महोत्सव पर राज्य के नगर निगम व नगर पालिका क्षेत्रों में अवकाश की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने शदाणी दरबार में संत राजाराम साहिब के 63वें वर्सी महोत्सव में शामिल होने पाकिस्तान के सिंध प्रांत से आए लगभग 350 श्रद्धालुओं का छत्तीसगढ़ की धरती पर स्वागत भी किया.
इस मौके पर शदाणी दरबार की ओर से पवित्र सरोपा भेंटकर मुख्यमंत्री का सम्मान किया गया. मुख्यमंत्री ने शदाणी दरबार पर आधारित फिल्म ‘धुनेश्वर महादेव‘ की सीडी का विमोचन भी किया. मुख्यमंत्री ने शदाणी दरबार द्वारा 122 माताओं और बहनों को पाकिस्तान के सिंध प्रांत से भारत के विभिन्न धार्मिक स्थलों का दर्शन कराने की व्यवस्था किए जाने पर प्रशंसा की.