CM Bhupesh Baghel News : आज चिटफंड निवेशकों को मिलेगा बड़ा तोहफा, सीएम भूपेश बघेल ट्रांसफर करेंगे राशि…
रायपुर : CM Bhupesh Baghel News : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 6 अक्टूबर को कांकेर और पाटन में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री बघेल 6 अक्टूबर को सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री निवास से प्रस्थान कर 11.20 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से दोपहर 12 बजे हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर दोपहर 12.40 बजे जनरल गर्ल्स हॉस्टल मैदान हेलीपेड अलबेलापारा कांकेर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री कांकेर के गोविंदपुर खेल मैदान में दोपहर 12.45 बजे से आयोजित नगरीय निकाय एवं पंचायती राज महासम्मेलन में शामिल होंगे और कार्यक्रम पश्चात दोपहर 2.35 बजे हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर दोपहर 3.15 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर पहुंचेंगे।
चिटफंड निवेशकों को मिलेगी राशि
CM Bhupesh Baghel News : सीएम बघेल दोपहर 3.30 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 3.45 बजे पाटन रेस्ट हाउस के बाउण्ड्रीवाल के पीछे अखरा भाठा हेलीपेड पाटन पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री पाटन में दोपहर 3.50 बजे स्वामी आत्मानंद चौक में स्वामी आत्मानंद की मूर्ति पर माल्यार्पण कर नवनिर्मित स्वामी आत्मानंद ऑडिटोरियम का लोकार्पण करेंगे। सीएम बघेल अखरा में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन और चिटफंड निवेशकों को राशि का अंतरण करेंगे। मुख्यमंत्री कार्यक्रम पश्चात शाम 4.55 बजे पाटन से हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर शाम 5.10 बजे पुलिस ग्राउंड हेलीपेड रायपुर पहुंचेंगे।