सीएम भूपेश बघेल की अध्यक्षता: नक्सल हत्या पर नौकरी : शहीदों के परिजन को खेती की जमीन खरीदने के लिए 20 लाख देगी सरकार, रजिस्ट्री शुल्क नहीं लगेगा
रायपुर. सीएम भूपेश बघेल की अध्यक्षता में शुक्रवार का हुई कैबिनेट की बैठक में छत्तीसगढ़ नक्सल उन्मूलन नीति का अनुमोदन किया गया. इसके अंतर्गत सरकार शहीदों के परिजन को अतिरिक्त राहत राशि के रूप में 20 लाख देगी. यह राशि खेती की जमीन खरीदने के लिए दी जाएगी. साथ ही, तीन साल के भीतर खेती के लिए जमीन खरीदने पर 2 एकड़ तक जमीन की खरीदी पर स्टाम्प ड्यूटी व पंजीयन शुल्क में पूरी तरह छूट दी जाएगी. एक महत्वपूर्ण निर्णय यह भी लिया गया है कि परिवार के कमाने वाले व्यक्ति की नक्सलियों द्वारा हत्या करने पर अनुकम्पा नियुक्ति की तर्ज पर शासकीय सेवा प्रदान की जाएगी. सरकार नौकरी नहीं मिलने की स्थिति में खेती के लिए जमीन खरीदने के लिए 15 लाख की अतिरिक्त राशि दी जाएगी और 03 वर्ष में खेती के लिए जमीन खरीदने पर 02 एकड़ तक भूमि पर स्टॉम्प ड्यूटी / पंजीयन शुल्क में पूरी छूट दी जाएगी.
राज्य सरकार ने विकास विश्वास और सुरक्षा पर आधारित त्रिवेणी कार्ययोजना तैयार की है. इसके अंतर्गत ग्राम पंचायतों के निवासियों को शासकीय योजनाओं का लाभ विभिन्न विकास मूलक योजनाओं का क्रियान्वयन ‘मनवा नवा नार’ योजना के तहत् समग्रित विकास केन्द्रों की स्थापना अनुसूचित क्षेत्रों / वन क्षेत्रों हेतु लागू कानूनों / नियमों का प्रभावी क्रियान्वयन किया जाना आदि बहुआयामी लक्ष्यों / उद्देश्यों को रेखांकित किया गया है.